रक्षा मंत्री 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम शुरू करेंगे

By भाषा | Updated: August 13, 2021 00:05 IST2021-08-13T00:05:24+5:302021-08-13T00:05:24+5:30

Defense Minister will launch many programs on the occasion of 75th Independence Day | रक्षा मंत्री 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम शुरू करेंगे

रक्षा मंत्री 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम शुरू करेंगे

नयी दिल्ली, 12 अगस्त रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश के स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कई कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे। रक्षा मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी।

बयान के मुताबिक एक कार्यक्रम के तहत सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) देश के 75 महत्वपूर्ण पहाड़ी मार्गों और अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सीमा के बुनियादी ढांचे के विकास में अपने संकल्प को प्रदर्शित करेगा। बयान में कहा गया कि भारतीय तटरक्षक 15 अगस्त को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत पूरे भारत में 100 द्वीपों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा। यह कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू होगा।

सेना की विभिन्न टीम इस महत्वपूर्ण अवसर को मनाने के लिए 75 पर्वतीय दर्रों को पार करेंगी। इनमें लद्दाख क्षेत्र में ससेरला दर्रा, कारगिल क्षेत्र में स्टेकपोचन दर्रा, सतोपंथ, हर्षिल, उत्तराखंड, फिम करनाला, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में प्वाइंट 4493 शामिल हैं। रक्षा मंत्री 13 अगस्त को इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाएंगे।

सिंह एनसीसी के एक कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे। भारत की स्वतंत्रता में अमूल्य भूमिका के लिए स्वतंत्रता सेनानियों और देश के वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एक अखिल भारतीय कार्यक्रम 'स्वतंत्रता सेनानियों को नमन' आयोजित करेगा। एनसीसी के कैडेट 825 एनसीसी बटालियनों द्वारा अपनाई गई 825 प्रतिमाओं की सफाई और रखरखाव का कार्य करेंगे। इसके अलावा रक्षा मंत्री कुछ और कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Defense Minister will launch many programs on the occasion of 75th Independence Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे