रक्षा मंत्री ने किया लखनऊ में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया

By भाषा | Published: November 30, 2020 05:59 PM2020-11-30T17:59:52+5:302020-11-30T17:59:52+5:30

Defense Minister reviewed the ongoing development works in Lucknow | रक्षा मंत्री ने किया लखनऊ में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया

रक्षा मंत्री ने किया लखनऊ में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया

लखनऊ, 30 नवंबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दौरे पर आए और क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कई जगह रुककर किसानों और आम लोगों से संवाद किया।

रक्षा मंत्री और लखनऊ से लोकसभा सदस्‍य राजनाथ सिंह ने सोमवार को यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। राजनाथ सिंह ने किसान पथ (बाहरी रिंग रोड), टेढ़ी पुलिया का दौरा किया जहां विभिन्न विकास कार्य चल रहे हैं।

लालकुआं इलाके को ऐशबाग से जोड़ने वाले फ्लाई ओवर का भी उन्‍होंने निरीक्षण किया।

भाजपा महानगर इकाई द्वारा जारी एक बयान में सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने कहा कि राजनाथ सिंह ने सबसे पहले किसान पथ का दौरा किया, जो सुल्तानपुर रोड से इंदिरा नहर तक है।

उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 297 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का 10.11 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।

किसान पथ की अपनी यात्रा के दौरान, राजनाथ सिंह ने विभिन्न स्थानों पर रुककर जनता और किसानों के साथ बातचीत की।

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक, विधायक सुरेश श्रीवास्तव और सुरेश तिवारी ने लखनऊ सांसद का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया।

इसके पहले उत्तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई प्रमुख नेताओं ने राजनाथ सिंह का लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच कर स्‍वागत किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Defense Minister reviewed the ongoing development works in Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे