रक्षा सचिव अजय कुमार हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, 35 अधिकारियों को किया गया होम क्वारंटाइन

By निखिल वर्मा | Updated: June 4, 2020 12:53 IST2020-06-04T12:44:14+5:302020-06-04T12:53:58+5:30

केंद्र सरकार के उच्च अधिकारियों की बात करें तो रक्षा सचिव अजय कुमार पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.

defence secretary of india ajay kumar tests positive for covid-19 | रक्षा सचिव अजय कुमार हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, 35 अधिकारियों को किया गया होम क्वारंटाइन

भारत के रक्षा सचिव अजय कुमार (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsरक्षा सचिव अजय कुमार हाल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभी वर्चुअल मीटिंग्स में शामिल रहे हैं. रक्षा सचिव का ऑफिस साउथ के फर्स्ट फ्लोर पर राजनाथ सिंह के ऑफिस के बगल में ही है

देश के रक्षा सचिव अजय कुमार को बुधवार (3 जून) को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। साउथ ब्लॉक में कोविड-19 का मामला सामने आने के बाद अजय कुमार के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया गया है। कल रक्षा सचिव में कोरोना वायरस के लक्षण दिखते ही रायसीन हिल्स के साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय में कार्यकर कम से कम अधिकारियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। हालांकि इस मसले पर अब तक सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। वहीं, सेना के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अजय कुमार संक्रमित पाए गए हैं। माना जा रहा है कि सावधानी बरतने के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को ऑफिस नहीं पहुंचे। रक्षा मंत्री, रक्षा सचिव, सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख के कार्यालय साउथ ब्लॉक के फर्स्ट फ्लोर पर हैं। तत्काल इस बात का पता नहीं चल पाया कि कुमार को किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है या नहीं। 

भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,304 मामले सामने आए हैं जबकि 260 लागों की मौत हो गयी है। इसके साथ ही गुरुवार  तक देश में संक्रमितों एवं इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 2,16,919 और 6,075 हो गयी है। अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,06,737 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,04,106 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ इसलिए अब तक करीब 47.99 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’

Web Title: defence secretary of india ajay kumar tests positive for covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे