अगर उनके पास सबूतों का परमाणु बम है, तो तुरंत परीक्षण करें?, वोटों की धांधली पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बोला राहुल गांधी पर तीखा हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: August 2, 2025 17:40 IST2025-08-02T17:39:03+5:302025-08-02T17:40:19+5:30

दो रास्ते आगे जाते हैं, जिसमें से एक है विकास का रास्ता जिस पर बिहार का सुनहरा भविष्य निर्भर करेगा। दूसरा रास्ता बिहार को अपराध और अराजकता के एक ऐसे युग में फिर से धकेल देगा जहां से बिहार बहुत मुश्किल से बाहर निकला है।

Defence Minister Rajnath Singh launches scathing attack Rahul Gandhi over vote rigging If they nuclear bomb proofs then test it immediately? | अगर उनके पास सबूतों का परमाणु बम है, तो तुरंत परीक्षण करें?, वोटों की धांधली पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बोला राहुल गांधी पर तीखा हमला

file photo

Highlightsबिहार की प्रगति से देश की प्रगति होगी।बिहार बहुत ही नाजुक मोड़ पर खड़ा है। पूर्वी राज्य विकास का इंजन बन कर काम करेंगे।

पटनाः केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मजबूत नेतृत्व में हमने तय किया है कि हमें विकसित बिहार के संकल्प की सिद्धि करना है। मेरा विश्वास है कि विकसित भारत का मार्ग विकसित बिहार से ही निकलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार की प्रगति से देश की प्रगति होगी।

आज बिहार बहुत ही नाजुक मोड़ पर खड़ा है। यहां से दो रास्ते आगे जाते हैं, जिसमें से एक है विकास का रास्ता जिस पर बिहार का सुनहरा भविष्य निर्भर करेगा। दूसरा रास्ता बिहार को अपराध और अराजकता के एक ऐसे युग में फिर से धकेल देगा जहां से बिहार बहुत मुश्किल से बाहर निकला है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि जैसे दुनिया में, पूर्वी देश दुनिया की विकास यात्रा का इंजन बने हुए हैं वैसे ही, विकसित भारत के निर्माण में बिहार समेत हमारे पूर्वी राज्य विकास का इंजन बन कर काम करेंगे। मेरा विश्वास है कि वही बिहार, जिसे दुनिया कभी हिकारत से देखती थी, आज प्रेरणा बन सकता है।

एनडीए की बिहार में जो हमारी सरकार है वह बिहार की प्रगति और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विपक्षी दलों को घेरते हुए राजनाथ ने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने बिहार के चुनाव के अंतर्गत एसआईआर की शुरुआत की है। इस देश में इस तरह की एक्सरसाइज चुनाव आयोग द्वारा पहले भी की गई है, मगर देखा जा रहा है कि कुछ राजनीतिक दल एसआईआर को लेकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद को लेकर कांग्रेस और अन्य कुछ विपक्षी दलों का कैसा ढुलमुल रवैया रहा है, यह सारी दुनिया जानती है।

2014 से पहले देश में असुरक्षा का जो माहौल था, अगर आज याद भी करे ना, तो लोग सिहर जाते हैं। आए दिन देश के किसी न किसी शहर में बम धमाके हुआ करते थे, आतंकी घटनाएं होती थीं। जिस बात को लेकर विपक्ष के कुछ दलों को एकजुट होकर सेना का अभिनंदन करना चाहिए था, वे सेना की उपलब्धियों पर सवाल करने लगे।

सेना की उपलब्धि पर संशय के बादल टिक नहीं सकते। इसलिए उनके द्वारा आतंकवाद को लेकर कुछ सवाल खड़े किए गए, जिसका ऐसा करारा जवाब मिला कि उनकी बोलती बंद हो गई उन्होंने कहा कि इसी पटना शहर के गांधी मैदान में सीरियल ब्लास्ट हुए थे। सरकार की ढिलाई के का ही परिणाम था कि आतंकी घटनाएँ करते थे और कुछ दिनों बाद नई घटना की योजना बनाया करते थे।

क्योंकि उनको पता था कि उनके ख़िलाफ़ कोई कठोर करवाई नहीं होने वाली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारत में चुनावों में धांधली का आरोप लगाने के लिए निशाना साधा और कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता के पास अपने दावे को पुष्ट करने के लिए कोई सबूत नहीं है। राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा वोटों की धांधली पर सबूतों का एक परमाणु बम तैयार किया है...

अगर उनके पास सबूतों का परमाणु बम है, तो उसका तुरंत परमाणु परीक्षण किया जाना चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सच तो यह है कि उनके पास कोई सबूत या प्रमाण नहीं है। वहीं, राजनाथ सिंह के पटना पहुंचने पर भाजपा प्रदेश के बड़े नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया। पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक भी किया।

इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति, संगठनात्मक तैयारियों और आगामी कार्यक्रमों पर गहन चर्चा की गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह बैठक चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बुलाई गई थी। रजनाथ सिंह का पटना दौरा करीब 2 घंटे का रहा। वह दोपहर 12:30 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

Web Title: Defence Minister Rajnath Singh launches scathing attack Rahul Gandhi over vote rigging If they nuclear bomb proofs then test it immediately?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे