‘‘अलोकतांत्रिक’’ तृणमूल कांग्रेस और ‘‘सांप्रदायिक’’ भाजपा को हराएं पश्चिम बंगाल के लोग: बुद्धदेव

By भाषा | Updated: March 30, 2021 21:21 IST2021-03-30T21:21:52+5:302021-03-30T21:21:52+5:30

Defeat "undemocratic" Trinamool Congress and "communal" BJP People of West Bengal: Buddhadeb | ‘‘अलोकतांत्रिक’’ तृणमूल कांग्रेस और ‘‘सांप्रदायिक’’ भाजपा को हराएं पश्चिम बंगाल के लोग: बुद्धदेव

‘‘अलोकतांत्रिक’’ तृणमूल कांग्रेस और ‘‘सांप्रदायिक’’ भाजपा को हराएं पश्चिम बंगाल के लोग: बुद्धदेव

कोलकाता, 30 मार्च पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में ‘‘अलोकतांत्रिक’’ तृणमूल कांग्रेस और ‘‘सांप्रदायिक’’ भाजपा को हराने की अपील करते हुए कहा कि राज्य इन दोनों दलों से बहुत गंभीर खतरे का सामना कर रहा है।

एक ऑडियो संदेश में वरिष्ठ माकपा नेता ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के दस साल के शासनकाल से राज्य के औद्योगिक एवं कृषि क्षेत्रों में अप्रत्याशित संकट आ गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ अलोकतांत्रिक तृणमूल कांग्रेस के शासन काल में अराजकता एवं सांप्रदायिक भाजपा की आक्रामक राजनीति ने मिलकर राज्य को एक नयी संकटपूर्ण स्थिति में पहुंचा दिया है और बस वामदलों, कांग्रेस और आईएसएफ का संयुक्त मोर्चा ही उसे बचा सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सिंगूर और नंदीग्राम को लेकर मरघट सा- सन्नाटा बना हुआ है ।’’

पूर्व मुख्यममंत्री ने दावा किया कि 2011 से एक भी उद्योग के राज्य में नहीं आने से युवक अनिश्चित भविष्य के भंवर में है और वे अन्य राज्यों में पलायन करने को बाध्य हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Defeat "undemocratic" Trinamool Congress and "communal" BJP People of West Bengal: Buddhadeb

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे