मानहानि मामला : उच्च न्यायालय ने राहुल गांधी के खिलाफ सुनवाई 10 मार्च तक स्थगित की

By भाषा | Updated: February 11, 2021 20:18 IST2021-02-11T20:18:52+5:302021-02-11T20:18:52+5:30

Defamation case: High Court adjourns hearing against Rahul Gandhi till March 10 | मानहानि मामला : उच्च न्यायालय ने राहुल गांधी के खिलाफ सुनवाई 10 मार्च तक स्थगित की

मानहानि मामला : उच्च न्यायालय ने राहुल गांधी के खिलाफ सुनवाई 10 मार्च तक स्थगित की

अहमदाबाद, 11 फरवरी गुजरात उच्च न्यायालय ने अहमदाबाद जिला सहकारी (एडीसी) बैंक द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के मामले में निचली अदालत की सुनवाई 10 मार्च तक स्थगित कर दी है।

बुधवार को उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एस पी दुलेरा के सामने आरोप मुक्त किए जाने के संबंध में गांधी द्वारा दाखिल याचिका पर अब 15 मार्च को सुनवाई होगी। इस याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई होने की संभावना थी।

मेट्रोपोलिटन अदालत द्वारा निजी पेशी से छूट के अनुरोध वाली याचिका दो बार खारिज होने के बाद मामले में शिकायतकर्ताओं में से एक एडीसी बैंक के अध्यक्ष अजय पटेल ने उच्च न्यायालय का रुख किया था।

पटेल की पेशी से छूट मांगने वाली याचिका और कार्यवाही स्थगित करने की याचिका तीन फरवरी को दूसरी बार खारिज कर दी गयी गयी। इसके बाद राहुल गांधी के वकील ने शिकायतकर्ता के लगातार अनुपस्थित रहने के आधार पर मामले में अपने मुवक्किल को आरोपमुक्त किए जाने को लेकर एक याचिका दाखिल की।

बहरहाल, पटेल ने निचली अदालत के आदेश के खिलाफ इस आधार पर उच्च न्यायालय का रुख किया कि वह कोविड-19 से संक्रमित होने और डॉक्टरों द्वारा आराम करने की दी गयी सलाह के कारण सुनवाई में हिस्सा नहीं ले पाए।

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बी एन करिया ने बुधवार को पटेल की याचिका मंजूर कर ली और मेट्रोपोलिटन अदालत को सुनवाई 10 मार्च तक स्थगित करने को कहा। उसी दिन उच्च न्यायालय में आगे की सुनवाई होगी।

न्यायमूर्ति करिया ने पटेल को मेट्रोपोलिटन अदालत के समक्ष पेशी से छूट की नयी अर्जी दाखिल करने की सलाह दी और कहा कि (निचली) अदालत याचिकाकर्ता के अनुरोध पर विचार करेगी।

एडीसी बैंक और पटेल ने कांग्रेस नेता के आरोपों के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। गांधी ने कथित तौर पर कहा था कि 2016 में नोटबंदी के पांच दिनों के भीतर 750 करोड़ रुपये मूल्य के बंद हो चुके नोट बैंक में जमा कराकर मुद्रा की अदला-बदली की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Defamation case: High Court adjourns hearing against Rahul Gandhi till March 10

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे