आईएफएफआई सूची से मेरी फिल्म हटाये जाने का फैसला 'राजनीति से प्रेरित' हो सकता है:बसु

By भाषा | Updated: November 11, 2021 19:47 IST2021-11-11T19:47:03+5:302021-11-11T19:47:03+5:30

Decision to remove my film from IFFI list may be 'politically motivated': Basu | आईएफएफआई सूची से मेरी फिल्म हटाये जाने का फैसला 'राजनीति से प्रेरित' हो सकता है:बसु

आईएफएफआई सूची से मेरी फिल्म हटाये जाने का फैसला 'राजनीति से प्रेरित' हो सकता है:बसु

कोलकाता, 11 नवंबर अभिनेता-फिल्मकार और पश्चिम बंगाल के मंत्री ब्रात्य बसु ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके निर्देशन में बनी फिल्म ''डिक्शनरी'' का चयन 51वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में प्रदर्शित करने के लिए किया गया था लेकिन इसे एक दिन बाद ‘‘वर्तनी त्रुटि’’ का हवाला देते हुए खारिज कर दिया गया।

मंत्री ने आशंका जतायी कि आईएफएफआई सूची से उनकी फिल्म को हटाए जाने का फैसला ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ हो सकता है।

बसु ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि उन्हें और फिल्म के निर्माता फिरदौस-उल हसन को पांच नवंबर को अलग-अलग ई-मेल भेजकर फिल्म ''डिक्शनरी'' का चयन आईएफएफआई सूची में किए जाने के संबंध में सूचना दी गई। हालांकि, एक दिन बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में आश्चर्यजनक तरीके से फिल्म को सूची से हटा दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘पहली ई-मेल में आईएफएफआई निदेशालय ने गोवा में मेरे ठहरने संबंधी विवरण दिया और फिल्म के चयन के लिए मुझे बधाई दी। बाद में निदेशालय ने कहा कि उनके द्वारा प्राप्त दो अनुशंसा पत्रों में मेरे नाम की वर्तनी में विसंगति थी जिनमें से एक फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा और दूसरा निर्माता द्वारा भेजा गया था।''

उन्होंने कहा, ‘‘शायद, फिल्म के चयन के बारे में मीडिया की रिपोर्ट के बाद किसी उच्च पदाधिकारी को अचानक मेरे राजनीतिक पहचान के बारे में जानकारी मिली हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Decision to remove my film from IFFI list may be 'politically motivated': Basu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे