कारगिल में कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए प्रतिबंधों को बढ़ाने का फैसला

By भाषा | Updated: May 11, 2021 19:01 IST2021-05-11T19:01:58+5:302021-05-11T19:01:58+5:30

Decision to increase sanctions to curb Kovid-19 epidemic in Kargil | कारगिल में कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए प्रतिबंधों को बढ़ाने का फैसला

कारगिल में कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए प्रतिबंधों को बढ़ाने का फैसला

कारगिल, 11 मई ईद-उल-फितर त्योहार से पहले, लद्दाख के कारगिल जिला प्रशासन ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लोगों पर प्रतिबंधों को और बढ़ाने का फैसला किया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि धार्मिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न हितधारकों की एक संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।

महामारी के फैलने के बाद से कारगिल में संक्रमण के 2,680 मामले सामने आए, जिनमें 44 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिले में 2,412 रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि 224 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि एलएएचडीसी-कारगिल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी पार्षद, फिरोज अहमद खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले में कोविड-19 महामारी की स्थिति की समीक्षा की गई और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उपायों के स्तर को बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की गई।

अधिकारियों ने बताया कि एलएएचडीसी-कारगिल के उपायुक्त और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष सुखदेव और कारगिल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कारगिल अनायत अली चौधरी ने भी बैठक में भाग लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Decision to increase sanctions to curb Kovid-19 epidemic in Kargil

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे