सरकारी मेडिकल कॉलेज के संचालन में सुधार का निर्णय : महंत

By भाषा | Updated: November 22, 2021 19:30 IST2021-11-22T19:30:09+5:302021-11-22T19:30:09+5:30

Decision to improve the operation of Government Medical College: Mahant | सरकारी मेडिकल कॉलेज के संचालन में सुधार का निर्णय : महंत

सरकारी मेडिकल कॉलेज के संचालन में सुधार का निर्णय : महंत

गुवाहाटी, 22 नवंबर असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री केशव महंत ने सोमवार को कहा कि सरकार ने लोगों को बेहतर सेवाएं देने के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों के संचालन में सुधार करने का फैसला किया है।

महंत ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रणाली में सुधार की दिशा में पहले कदम के रूप में, एमआरआई, सीटी स्कैन और एक्स-रे जैसी विभिन्न जांच सुविधाएं अधिक लोगों की जरूरतें पूरी करने के लिए दो पालियों में काम करेंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मेडिकल कॉलेजों में मरीजों की संख्या बुनियादी ढांचे की तुलना में बहुत अधिक है। इसलिए, हमने आज से दो पालियों का फैसला किया है। पहले, ओपीडी के लिए जांच सुबह आठ बजे से अपराह्न तीन बजे तक होता था। अब, एक और पाली शुरू होगी-- अपराह्न तीन बजे से रात दस बजे तक।’’

महंत ने कहा कि राज्य भर के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में इस अतिरिक्त कार्यभार के लिए तकनीशियन और डॉक्टरों सहित श्रमबल को पहले ही काम पर रख लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Decision to improve the operation of Government Medical College: Mahant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे