अमरनाथ यात्रा रद्द करने का फैसला वापस लिया गया, जानें यात्रा कब से होगी शुरू
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 22, 2020 21:15 IST2020-04-22T21:15:47+5:302020-04-22T21:15:47+5:30
पहले खबर आई कि कोरोना महामारी के कारण इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है, लेकिन अब सरकार ने फैसले को वापस ले लिया है।

अमरनाथ यात्रा (फाइल फोटो)
जम्मू: जम्मू-कश्मीर सूचना निदेशालय ने उस प्रेस नोट को वापस ले लिया है, जिसमें उन्होंने अमरनाथ यात्रा के रद्द होने की जानकारी दी थी। इससे पहले जानकारी आई थी कि कोरोना महामारी के कारण इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है, लेकिन अब सरकार ने फैसले को वापस ले लिया है।
अमरनाथ यात्रा कब शुरू होगा इसको लेकर उप-राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए तय तारीखों पर अमरनाथ यात्रा को संपन्न करवाना मुश्किल है। इसलिए भविष्य में स्थिति का आकलन करने के बाद ही इसके प्रति कोई फैसला किया जाएगा।
बता दें कि इस साल 23 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को रद्द करने की बात कही गई। यह पहला मौका था, जब शुरू होने से पहले ही अमरनाथ यात्रा कैंसिल करने की बात गई। लेकिन, बाद में यात्रा रद्द करने के आदेश को वापस ले लिया गया।
इसके अतिरिक्त जुलाई तथा अगस्त के महीनों में प्रदेश में होने वाली अन्य दर्जनों धार्मिक यात्राओं पर भी आशंका के बादल मंडरा गए हैं। इनमें प्रमुख बुड्डा अमरनाथ और मचेल यात्रा हैं।
Jammu Kashmir Directorate of Information has now withdrawn press note which informed about cancellation of Amarnath Yatra 2020 https://t.co/N8b3C73f1p
— ANI (@ANI) April 22, 2020
लॉकडाउन बढ़ने की सूरत में अमरनाथ यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण की तिथि 15 अ्रपैल से बढ़ा कर 4 मई तक की गई है। एक अप्रैल से यात्रा पंजीकरण शुरू होना था, पर लॉकडाउन के चलते पहले इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया। कोरोना के कारण यात्रा की तैयारियों पर असर पड़ा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 23 जून को अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है।
फिलहाल इसके लिए तैयारियां आरंभ ही नहीं हो पाई हैं क्योंकि कोरोना वायरस के कारण तैयारियों को बीच में ही रोकना पड़ा। इसमें प्रथम चरण में यात्रा पंजीकरण की प्रक्रिया को मुकम्मल बनाया जाता है, लेकिन अब तक यह प्रक्रिया शुरू ही नहीं हो पाई।