17 साल बाद दिसंबर में रिकॉर्ड नीचे गया पारा, ठंड से ठिठुरे लोग

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 15, 2017 11:22 IST2017-12-15T10:38:21+5:302017-12-15T11:22:29+5:30

समूचे उत्तर भारत में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है। दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों शीतलहर चल रही है। देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार तड़के घना कोहरा छाया हुआ है।

This december so cool for second time in 17 years | 17 साल बाद दिसंबर में रिकॉर्ड नीचे गया पारा, ठंड से ठिठुरे लोग

17 साल बाद दिसंबर में रिकॉर्ड नीचे गया पारा, ठंड से ठिठुरे लोग

समूचे उत्तर भारत में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है। दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों शीतलहर चल रही है। देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार तड़के घना कोहरा छाया हुआ है।  मौसम के बदले मिजाज का असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ा है। 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि 2 ट्रेनों का समय बदला गया है। 

17 साल पर सर्दी की दस्तक


मौसम विभाग के अनुसार पिछले 17 साल में दूसरी बार दिसंबर में दिन का पारा इतना नीचे आया है। 21 दिसंबर 2014 को करनाल में दिन का पारा 11 डिग्री रहा था। मौसम विभाग की मानें तो इससे पहले दिल्ली एनसीआर में इन दिनों इतनी सर्दी नहीं होती थी जो इतने साल बाद इस बार पड़ी है।

ट्रेन लेट


घने कोहरे के कारण देरी के चलते 12 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। दिसंबर के बचे हुए दिनों और जनवरी में कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे ट्रेनें देरी से चल सकती हैं। ऐसे समय में ट्रेनों के संचालन के लिए रेल मंत्रालय ने एक विस्तृत योजना तैयार की है। इसमें कोहरे से प्रभावित क्षेत्रों के लिए ट्रेनों को रद्द करने, ट्रेनों की फ़्रीक्वेंसी घटाने आदि के बारे में जानकारी दी गई है। 

व्यापारियों में बढ़ा उत्साह


व्यापारियों में  गुलाबी सर्दी की दस्तक के उत्साह बढ़ गया है। सुबह शाम हल्के कोहरे के साथ बढ़ी सर्दी ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है। यही कारण है कि गर्म कपड़े  के व्यापारियों के व्यापार को भी लाभ मिलेगा । वहीं, दिल्ली के कुछ  व्यापारियों का मानना है कि कम सर्दी के कारण गर्म कपड़ों की बिक्री कम होती है जिससे उनके व्यापार को खासा नुकसान का सामना करना पड़ता है। ऐसे में व्यापारी सर्दी के पड़ने से खासा खुश हैं।

Web Title: This december so cool for second time in 17 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे