चार दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 'निजी सुरक्षा दिवस' के रूप में मनाया जाएगा : सीएपीएसआई

By भाषा | Updated: December 3, 2021 21:45 IST2021-12-03T21:45:37+5:302021-12-03T21:45:37+5:30

December 4 to be observed as 'Personal Safety Day' internationally: CAPSI | चार दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 'निजी सुरक्षा दिवस' के रूप में मनाया जाएगा : सीएपीएसआई

चार दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 'निजी सुरक्षा दिवस' के रूप में मनाया जाएगा : सीएपीएसआई

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में निजी सुरक्षा उद्योग और निजी सुरक्षा गार्डों की भूमिका को मान्यता देने के लिए केंद्रीय निजी सुरक्षा उद्योग संघ (सीएपीएसआई) ने चार दिसंबर को ‘निजी सुरक्षा दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है।

निजी सुरक्षा उद्योग के शीर्ष निकाय के अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह ने दावा किया कि 'निजी सुरक्षा दिवस' अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा क्योंकि सभी प्रमुख वैश्विक संगठनों और कंपनियों ने सीएपीएसआई के इस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है।

सीएपीएसआई की ओर से जारी एक बयान में सिंह के हवाले कहा गया कि ‘‘चार दिसंबर भारत और दुनिया भर में पूरे निजी सुरक्षा उद्योग के लिए एक विशेष दिन है क्योंकि इस दिन पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने 2009 में सीएपीएसआई के वार्षिक सुरक्षा नेतृत्व शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए कोविड-19 महामारी के दौरान निजी सुरक्षा उद्योग के योगदान का सम्मान करने का भी एक महत्वपूर्ण अवसर है। हम अपने बहादुर निजी सुरक्षा कर्मियों को भी श्रद्धांजलि देंगे, जो महामारी के दौरान मानवता की सेवा करते हुए शहीद हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: December 4 to be observed as 'Personal Safety Day' internationally: CAPSI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे