आंध्र प्रदेश में कर्ज में डूबे किसान ने आत्महत्या की: पुलिस
By भाषा | Updated: August 8, 2021 00:56 IST2021-08-08T00:56:23+5:302021-08-08T00:56:23+5:30

आंध्र प्रदेश में कर्ज में डूबे किसान ने आत्महत्या की: पुलिस
मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश), सात अगस्त आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में 50 वर्षीय एक किसान ने शनिवार को कीटनाशक खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
वीरुलापाडु के उप-निरीक्षक एस एल आर सोमेश्वर राव ने बताया कि डोड्डादेवरापाडु गांव का निवासी किसान कर्ज नहीं चुका पाने के कारण परेशान था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।
पुलिस ने बताया कि उसके पास 2.5 एकड़ कृषि भूमि थी और उसने निजी साहूकारों से लगभग 20 लाख रुपये उधार लिए थे। वह कर्ज चुकाने में असमर्थ था, इसलिए उसने यह कदम उठाया। किसान के परिवार में उसकी पत्नी और तीन बच्चे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।