घर कुर्क कराने की बैंक कर्मियों की कथित धमकी के बाद कर्ज से दबे किसान ने आत्महत्या की

By भाषा | Published: December 4, 2020 07:07 PM2020-12-04T19:07:05+5:302020-12-04T19:07:05+5:30

Debt-ridden farmer commits suicide after perceived threat from bank personnel to attach house | घर कुर्क कराने की बैंक कर्मियों की कथित धमकी के बाद कर्ज से दबे किसान ने आत्महत्या की

घर कुर्क कराने की बैंक कर्मियों की कथित धमकी के बाद कर्ज से दबे किसान ने आत्महत्या की

एटा (उप्र) चार दिसंबर उत्तर प्रदेश के एटा जिले के निधौली कला थाना क्षेत्र में घर कुर्क करा कर बेघर करने की बैंक कर्मियों की कथित धमकी के बाद एक किसान ने कथित रूप से नहर में कूद कर जान दे दी। पुलिस ने घटना की जानकारी दी और बताया कि शव नहर के किनारे से बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना निधौली कला क्षेत्र के ग्राम धुल्ला निवासी किसान सुरेश (45) ने बैंक से लगभग 4 लाख रुपये का कर्ज कुछ वर्षों पहले लिया था किंतु लगातार फसलों के नष्ट हो जाने के कारण वह बैंक का कर्ज अदा नहीं कर सका था।

मरने वाले किसान के भाई जगदीश ने आरोप लगाया, ''मेरे भाई सुरेश पर स्टेट बैंक पिलुआ का चार-पांच लाख रुपये का कर्ज था, लगातार फसलें अच्छी न हो पाने के कारण वह कर्ज की किश्‍त बैंक में जमा नहीं कर पा रहा था। कर्ज जमा न कर पाने के कारण बीते दिन बैंक कर्मी मेरे भाई के घर पहुंचे और उसे धमकाया कि अगर उसने तीन दिन में बैंक का पैसा जमा नहीं किया तो उसके घर की कुर्की करा कर उसे वेघर कर दिया जायेगा ।’’'

जगदीश ने आरोप लगाया, ''बैंक कर्मियों की धमकी से मेरा भाई सदमे में आ गया और उसने नहर में कूद कर जान दे दी।''

उन्‍होंने कहा ''इसके बाद जब वह तीन दिन तक अपने घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और आस पास के गांव और रिश्‍तेदारी में उसको तलाश किया किंतु वह कहीं नहीं मिला। आज गांव अथररा के पास एक शव हजारा नहर किनारे मिलने की सूचना मिली तो वहां जाकर देखा । वह वह अज्ञात शव मेरे भाई सुरेश का था।''

निधौली कला के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि मरने वाले सुरेश कुमार पर बैंक का कर्ज था जिसको लेकर वह काफी दिनों से परेशान था। बैंक कर्मियों के कर्ज के रूपये जमा कराने को दबाव बनाने के बाद से, वह बीते तीन दिनों से घर से गायब था और आज उसका शव नहर किनारे पड़ा मिला है।

बार बार प्रयास के बावजूद बैंक से मामले में प्रतिक्रिया नहीं मिली है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Debt-ridden farmer commits suicide after perceived threat from bank personnel to attach house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे