देबोज्योति मिश्रा ने स्पेन में भारतीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार जीता

By भाषा | Updated: September 10, 2021 15:52 IST2021-09-10T15:52:12+5:302021-09-10T15:52:12+5:30

Debojyoti Mishra wins Best Music Director award at Indian Film Festival in Spain | देबोज्योति मिश्रा ने स्पेन में भारतीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार जीता

देबोज्योति मिश्रा ने स्पेन में भारतीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार जीता

कोलकाता, 10 सितंबर संगीतकार देबोज्योति मिश्रा ने फिल्म निर्माता हरि विश्वनाथ की फिल्म ‘बांसुरी: द फ्लूट’ में अपने काम के लिए स्पेन में आयोजित 20वें ‘इमेजिन इंडिया फिल्म फेस्टिवल’ में सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार जीता है।

इस महोत्सव की शुरुआत इस महीने के अंत में होगी लेकिन सात सितंबर को विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा कर दी गई।

सर्वश्रेष्ठ संगीत श्रेणी में मिश्रा का नामांकन ‘ब्लाइंड फोल्ड’ के लिए तारस द्रोण और ‘चारकोल’ के लिए इस्माइल मोनसेफ के साथ किया गया था।

पीटीआई-भाषा से बातचीत में मिश्रा ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का पुरस्कार जीतना फिल्म की पूरी टीम के लिए ‘बड़ा सम्मान’ है। उन्होंने कहा कि वह पुरस्कार के लिए काम नहीं करते हैं लेकिन अगर वह मिलता है तो वह पहचान पूरी टीम की है।

‘चोखेर बाली’, ‘रेनकोट’, ‘हजार चौरासी की मां’ और ‘रामचंद पाकिस्तानी’ जैसी फ़िल्मों में उनके संगीत की खूब सराहना हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Debojyoti Mishra wins Best Music Director award at Indian Film Festival in Spain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे