सुमना हादसे में मृतक संख्या 17 पहुंची

By भाषा | Updated: April 29, 2021 20:23 IST2021-04-29T20:23:45+5:302021-04-29T20:23:45+5:30

Death toll reached 17 in Sumna accident | सुमना हादसे में मृतक संख्या 17 पहुंची

सुमना हादसे में मृतक संख्या 17 पहुंची

गोपेश्वर, 29 अप्रैल उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सीमा के निकट नीति घाटी के सुमना हिमस्खलन स्थल से बृहस्पतिवार को एक और शव बरामद हुआ जिसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या 17 हो गई ।

चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि बुधवार और बृहस्पतिवार को मिले दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जोशीमठ लाया गया ।

उन्होंने बताया कि इससे पहले मिले सभी 15 शवों को झारखंड भेजा जा चुका है जबकि लापता लोगों को ढूंढने के लिए तलाश अभियान लगातार जारी है ।

शुक्रवार को सुमना के पास हिमनद टूटने से सीमा सडक संगठन के दो कैंप इसकी चपेट में आ गए थे जिससे वहां काम कर रहे मजदूर बर्फ में दबकर लापता हो गए थे । हांलांकि, 384 मजदूर सुरक्षित भी मिल गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death toll reached 17 in Sumna accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे