ओडिशा में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा तीन हजार के पार, 6118 नये मामले सामने आये

By भाषा | Updated: June 7, 2021 16:33 IST2021-06-07T16:33:22+5:302021-06-07T16:33:22+5:30

Death toll from Kovid crosses three thousand in Odisha, 6118 new cases were reported | ओडिशा में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा तीन हजार के पार, 6118 नये मामले सामने आये

ओडिशा में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा तीन हजार के पार, 6118 नये मामले सामने आये

भुवनेश्वर, सात जून ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 41 और लोगों की मौत के साथ ही महामारी से मरने वालों का आंकड़ा तीन हजार को पार कर गया । साथ ही प्रदेश में संक्रमण के 6,118 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 8,19,214 पर पहुंच गयी है । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 3035 हो गयी है । उन्होंने बताया कि नये मामलों में से 3,453 मामले पृथक—वास केंद्रों में मिले हैं । उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी 76,750 मरीज उपचाराधीन हैं ।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट किया, '‘यह बताते हुये अफसोस हो रहा है ​कि अस्पतालों में इलाज के दौरान 41 कोविड मरीजों की मौत हो गयी । ’’ उन्होंने बताया कि प्रदेश में रविवार को 7358 लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं और अब तक कुल 7,39,376 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।

इस बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक पहल शुरू की जिसके तहत अब आक्सीजन सांद्रक पांच शहरों — भुवनेश्वर, बरहामपुर, कटक, राउरकेला एवं सम्बलपुर — में जरूरतमंदों के घर पर पहुंचाए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death toll from Kovid crosses three thousand in Odisha, 6118 new cases were reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे