दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या हुई 288, संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 14465

By भाषा | Published: May 27, 2020 04:42 AM2020-05-27T04:42:45+5:302020-05-27T04:42:45+5:30

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अब तक 6,954 रोगी ठीक हो चुके हैं और अभी 7,223 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Death toll due to corona infection in Delhi was 288, cases of infection increased to 14465 | दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या हुई 288, संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 14465

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 660 नए मामले 22 मई को आए थे।शहर में सोमवार को कोविड-19 के कुल मामले 14,053 थे जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 276 थी।

नयी दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 288 हो गई और 412 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इस संक्रमण के मामले बढ़कर 14,465 हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली में सर्वाधिक 660 नए मामले 22 मई को आए थे। सोमवार को इस महामारी के 635 नए मरीज सामने आए थे।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, यहां कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़कर 288 हो गई है जबकि इस संक्रमण के मामले बढ़कर 14,465 हो गए हैं। इसमें हालांकि कहा गया कि विभिन्न अस्पतालों से मिली मामलों से संबंधित सूचना के आधार पर मृत्यु लेखा समिति की रिपोर्ट के अनुरूप संबंधित आंकड़े उन मौतों को दर्शाते हैं जहां मृत्यु का प्राथमिक कारण कोविड-19 को माना गया। शहर में सोमवार को कोविड-19 के कुल मामले 14,053 थे जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 276 थी।

कोविड-19 से होने वाली मौतों की सही जानकारी न देने के आरोप का सामना कर रही दिल्ली सरकार ने हाल में कोरोना वायरस से मौतों के संबंध में जानकारी देने के वास्ते अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अब तक 6,954 रोगी ठीक हो चुके हैं और अभी 7,223 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।  

Web Title: Death toll due to corona infection in Delhi was 288, cases of infection increased to 14465

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे