मुंबई: धारावी स्लम में कोरोना वायरस से चौथी मौत, कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 28 हुई

By निखिल वर्मा | Updated: April 11, 2020 14:47 IST2020-04-11T14:43:09+5:302020-04-11T14:47:05+5:30

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस का पहला मरीज 1 अप्रैल को मिला था, अब तक धारावी स्लम में 28 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं.

Death toll due to coornavirus in Dharavi rises to 4 total number of covid 19 positive cases 28 | मुंबई: धारावी स्लम में कोरोना वायरस से चौथी मौत, कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 28 हुई

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र में संक्रमण से अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है और 188 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैभारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, राज्य में कोविड-19 के ज्यादातर केस मुंबई में मिले हैं

मुंबई के धारावी स्लम में कोरोना वायरस से चौथी मौत की खबर है। शुक्रवार को यहां 11 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिससे संक्रमितों की संख्या 28 पहुंच गई है। नये मरीजों में दिल्ली के निजामुद्दीन में पिछले महीने हुए जमात के कार्यक्रम से लौटकर आए दो लोग शामिल हैं। 

धारावी एशिया की सबसे बड़ी मलिन बस्ती है जिसमें एक छोटे से इलाके में 15 लाख लोग रहते हैं और मुंबई के सबसे घने बसे इलाकों में एक है। धारावी की झोपड़पट्टी 613 एकड़ क्षेत्र में फैली है और इसमें कई लघु श्रेणी के उद्योग, चमड़े का सामान, मिट्टी के बर्तन और कपड़ा फैक्ट्रियां हैं। यहां पर लाखों लोग छोटे-छोटे मकानों में रहते हैं और यह शहर का सबसे घना बसा क्षेत्र है। 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले शनिवार को बढ़ कर 1,666 पर पहुंच गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि नए मामलों में 72 मामले मुंबई से हैं। इनके अलावा मालेगांव में पांच, ठाणे में चार,पनवेल और औरंगाबाद में दो-दो,कल्याण-डोंबीवली,वसई-विरार,पुणे,अहमदनगर, नासिक शहर, नासिक ग्रामीण और पालघर में संक्रमण के एक-एक मामले हैं।

Web Title: Death toll due to coornavirus in Dharavi rises to 4 total number of covid 19 positive cases 28

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे