हैदराबाद में बाढ़ सहायता राशि के लिए आवेदन करने आई महिला की मौत

By भाषा | Updated: November 18, 2020 20:20 IST2020-11-18T20:20:21+5:302020-11-18T20:20:21+5:30

Death of woman who came to apply for flood relief funds in Hyderabad | हैदराबाद में बाढ़ सहायता राशि के लिए आवेदन करने आई महिला की मौत

हैदराबाद में बाढ़ सहायता राशि के लिए आवेदन करने आई महिला की मौत

हैदराबाद, 18 नवंबर बाढ़ राहत कार्यक्रम के तहत सरकारी वित्तीय सहायता के लिए आवेदन करने के वास्ते यहां बुधवार को ‘मी सेवा’ नागरिक केंद्र के बाहर खड़ी 55 वर्षीय एक महिला बेहोश हो गई और बाद में अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि महिला के परिजन उसे तत्काल पास के अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि मृतका के परिजनों के अनुसार वह दिल की बीमारी से पीड़ित थी।

यहां ‘मी सेवा’ केंद्रों के बाहर पिछले दो दिन से लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं और दस हजार रुपये की सहायता के लिए आवेदन करने के वास्ते सैकड़ों लोग एकत्र हो रहे हैं।

तेलंगाना सरकार बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों को यह सहायता दे रही है।

पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है लेकिन लोग कोविड-19 संबंधी सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death of woman who came to apply for flood relief funds in Hyderabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे