ट्रेन से कटकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
By भाषा | Updated: November 18, 2021 16:16 IST2021-11-18T16:16:20+5:302021-11-18T16:16:20+5:30

ट्रेन से कटकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
फतेहपुर (उप्र), 18 नवंबर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मलवां थाना क्षेत्र की चखेंड़ी गांव में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से कटकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।
मलवां थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की रात करीब 11 बजे रेलवे क्रॉसिंग पर एक मोटरसाइकिल ट्रेन की चपेट में आ गयी, जिससे उसपर सवार दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौके में मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि दोनों युवकों की पहचान छबिनाथपुर गांव के रामचन्द्र (35) और महमदपुर गांव के उसके साले संदीप कुमार (19) के रूप में हुई। दोनों रात में कानपुर से वापस लौट रहे थे, वे तभी रेलवे पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए।
एसएचओ ने बताया कि दोनों युवकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाये गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।