बांग्लादेश सीमा पर जवान की मौत: गृह मंत्री ने कहा- गलतफहमी में गई जान, अगर जरूरत पड़ी तो अमित शाह से करेंगे बात

By भाषा | Published: October 19, 2019 03:03 PM2019-10-19T15:03:20+5:302019-10-19T15:03:20+5:30

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने कहा, ‘‘ सुरक्षाबलों के बीच गलतफहमी की वजह से सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के हेड कांस्टेबल विजय भान सिंह की जान चली गई। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए कदम उठाए गए हैं और अगर जरूरत पड़ी तो स्थिति को शांत करने कि लिए मैं अमित शाह से बात करूंगा।’’

Death of jawan on Bangladesh border: Home Minister said - life lost in misunderstanding, if needed, will talk to Amit Shah | बांग्लादेश सीमा पर जवान की मौत: गृह मंत्री ने कहा- गलतफहमी में गई जान, अगर जरूरत पड़ी तो अमित शाह से करेंगे बात

‘फ्लैग मीटिंग’ के दौरान एके-47 से गोली चलाई जिसमें भान सिंह की मौत हो गई और राजवीर यादव घायल हो गए।

Highlightsबीजीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए भारतीय मछुआरे को रिहा किया जाएगा: बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान।उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह ‘‘स्थिति को शांत करने’’ के लिए अपने समकक्ष अमित शाह से बात करेंगे।

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने विश्वास जताया है कि बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) द्वारा बीएसएफ के एक जवान के मारे जाने की घटना का प्रभाव दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह ‘‘स्थिति को शांत करने’’ के लिए अपने समकक्ष अमित शाह से बात करेंगे। खान ने कहा कि बृहस्पतिवार को बांग्लादेश के जलक्षेत्र में पकड़े गए मछुआरे को नियमों के अनुसार रिहा किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ सुरक्षाबलों के बीच गलतफहमी की वजह से सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के हेड कांस्टेबल विजय भान सिंह की जान चली गई। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए कदम उठाए गए हैं और अगर जरूरत पड़ी तो स्थिति को शांत करने कि लिए मैं अमित शाह से बात करूंगा।’’

बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के एक जवान ने पश्चिम बंगाल से लगती सीमा पर ‘फ्लैग मीटिंग’ के दौरान एके-47 से गोली चलाई जिसमें भान सिंह की मौत हो गई और राजवीर यादव घायल हो गए। बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में सुबह नौ बजे यह घटना हुई।

खान ने इस घटना को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार देते हुए कहा कि दोनों देशों के सुरक्षाबलों के महानिदेशकों को आदर्श तौर पर साथ बैठना चाहिए और इसका समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं और यह बीएसएफ तथा बीजीबी पर भी लागू होता है।

खान ने कहा, ‘‘ एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई लेकिन मुझे उम्मीद है कि दोनों ही बलों के महानिदेशक साथ में बैठेंगे और मामला सुलझाएंगे।’’ उनसे जब बांग्लादेश की हिरासत में भारत के मछुआरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ उसे छोड़ दिया जाएगा। जब मछुआरे अनजाने में एक-दूसरे के क्षेत्र में घुसते हैं तो उन्हें तय प्रक्रिया के तहत फ्लैग मीटिंग के दौरान छोड़ दिया जाता है।’’

खान ने यह भी कहा कि इस घटना से साल में दो बार होने वाली सुरक्षाबलों की महानिदेशक स्तर की बैठक पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह बैठक दिल्ली में इस साल के अंत में होने वाली है। उन्होंने दोहराया, ‘‘जहां तक मेरी जानकारी है कि बीजीबी और बीएसएफ के बीच तय समयसीमा अनुसार ही बैठक होगी।

अगर जरूरत पड़ी तो मैं इस मामले को सुलझाने के लिए अमित शाह से बात करूंगा। हमारा विश्वास है कि इस तरह की समस्याओं को फ्लैट मीटिंग के दौरान हल किया जाना चाहिए।’’ इससे पहले महानिदेशक स्तर की बातचीत इस साल जून में ढाका में आयोजित हुई थी। 

Web Title: Death of jawan on Bangladesh border: Home Minister said - life lost in misunderstanding, if needed, will talk to Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे