Video: हत्या से पहले बस इतना ही बोल पाया था माफिया अतीक अहमद कि...जानें उसके आखिरी शब्द
By आजाद खान | Updated: April 16, 2023 09:06 IST2023-04-16T08:47:06+5:302023-04-16T09:06:22+5:30
बता दें कि इससे पहले अतीक के बेटे असद का झांसी में एनकाउंटर हुआ था। इस एनकाउंटर में असद के साथ उसका एक साथी गुलाम भी मारा गया था।

फोटो सोर्स: Twitter @PawanDu29727985
लखनऊ: माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद तथा उनके भाई और पूर्व विधायक अशरफ की शनिवार को हत्या कर दी गई है। यह हत्या अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई है। ऐसे में इस हत्या का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अतीक अहमद और उसके भाई को पीछे से गोली मारी गई है।
बता दें कि हमला के वक्त अतीक को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था और इसी दौरान पीछे से उस पर हमला हुआ है जिसमें उसकी हत्या कर दी गई है। हत्या होने से ठीक पहले दोनों रास्ते में चलते हुए मीडिया से बात करते हुए दिखाी दिए है। इस दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का दोनों जवाब दे रहे थे।
अतीक और अशरफ के क्या थे आखिरी शब्द
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा एक वीडियो में यह देखा गया है कि अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ दोनों साथ में है और वे मीडिया से बात करते हुए मेडिकल कराने जा रहे है। इस दौरान उनके हाथ भी बंधे हुए है और उनके साथ पुलिस की टीम भी चल रही है। ऐसे में जब मीडिया ने पूछा कि इस बारे में आपको क्या कहना है कि आपके बेटे के अंतिम संस्कार में आपको जानें नहीं दिया गया, मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए अतीक ने कहा है कि 'नहीं ले गए तो नहीं गए।"
#WATCH | Uttar Pradesh: Moment when Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed were shot dead by assailants while interacting with media.
— ANI (@ANI) April 15, 2023
(Warning: Disturbing Visuals) pic.twitter.com/PBVaWji04Q
यह अतीक द्वारा कही गई आखिरी बात थी क्योंकि इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। वहां मौजूद पत्रकारों ने अतीक के भाई अशरफ से भी सवाल पूछा है और एक सवाल के जवाब में अशरफ को यह कहते हुए सुना गया है कि" मेन बात यह है कि गुड्डू मुस्लिम.....।" बता दें कि ये भी अशरफ के अंतिम शब्द थे। इसके बाद इसि पर गोली चला दी गई थी।
इससे पहले अतीक के बेटे का हुआ था एनकाउंटर
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया। उमेश पाल हत्याकांड में असद और गुलाम नामजद आरोपी थे। वर्ष 2005 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या के मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
उमेश की पत्नी जया पाल की तहरीर पर 25 फरवरी को अतीक, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, असद सहित दो बेटों, शूटर गुड्डू मुस्लिम एवं गुलाम तथा नौ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
भाषा इनपुट के साथ