स्टेडियम में युवक का शव मिला, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

By भाषा | Updated: October 11, 2021 18:47 IST2021-10-11T18:47:35+5:302021-10-11T18:47:35+5:30

Dead body of youth found in stadium, police registered murder case | स्टेडियम में युवक का शव मिला, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

स्टेडियम में युवक का शव मिला, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

सोनीपत, 11 अक्तूबर जनपद के हसनपुर गांव के स्टेडियम में सोमवार को एक युवक का शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मुरथल थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस उपनिरीक्षक महेंद्र ने बताया कि हसनपुर गांव के खेल मैदान में युवक का शव होने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि मरने वाले की शिनाख्त हसनपुर निवासी सुरेंद्र के तौर पर हुई है। उसके शव पर चोट के निशान थे।

अधिकारी ने बताया कि सुरेंद्र के भाई सुरेश की शिकायत पर गांव के ही दो युवकों संजीत व विशाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि सुरेश के मुताबिक करीब एक महीने पहले इन दोनों युवकों से उसका झगड़ा हुआ था और आशंका जताई कि उसके भाई ही हत्या इसी रंजिश में की गई है।

उन्होंने बताया कि फोरेंसिक साइंस लैब के दल को भी मौके पर बुलाकर जांच कराई गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead body of youth found in stadium, police registered murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे