पलामू में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

By भाषा | Updated: September 20, 2021 00:51 IST2021-09-20T00:51:56+5:302021-09-20T00:51:56+5:30

Dead body of youth found hanging from tree in Palamu | पलामू में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

पलामू में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

मेदिनीनगर, 19 सितंबर झारखंड में पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में रविवार को चिरैली गांव के पास गिद्दी में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है या यह हत्या का मामला है इस बात की जांच की जा रही है।

छत्तरपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि इस मामले में जांच तेज कर दी गयी है। युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि युवक अपने घर के नजदीक बथान पर मवेशियों की रखवाली के लिए रात में रुका था। रविवार सुबह मवेशी चराने गये लोगों ने शव को देखकर ग्रामीणों को सूचना दी।

घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर जंगल झाड़ी से घिरे उक्त स्थल के समीप उसका शव ताड़ के पेड़ से लटका मिला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead body of youth found hanging from tree in Palamu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे