हिमाचल प्रदेश के ऊना में जमीन में दफनाई गई महिला का शव निकाला, हत्यारोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 7, 2021 17:10 IST2021-04-07T17:10:55+5:302021-04-07T17:10:55+5:30

Dead body of woman buried in ground in Una, Himachal Pradesh, killer arrested | हिमाचल प्रदेश के ऊना में जमीन में दफनाई गई महिला का शव निकाला, हत्यारोपी गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के ऊना में जमीन में दफनाई गई महिला का शव निकाला, हत्यारोपी गिरफ्तार

शिमला, सात अप्रैल हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित एक गांव में बुधवार को जमीन की खुदाई कर महिला (22) का शव निकाला गया। यह महिला चार दिन से लापता थी। इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि महिला की कथित रूप से हत्या कर उसे दफनाने के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

जिले के गगरेट उप मंडल में स्थिति उस वक्त तनावपूर्ण हो गयी जब जडाला कोहरी गांव में शव को बरामद किए जाने के बाद लोग आरोपी को उन्हें सौंप देने की मांग करने लगे ।

ऊना के पुलिस अधीक्षक अरजीत सेन ठाकुर ने इस मामले में मौका मुआयना किया। ठाकुर ने पीटीआई भाषा को बताया कि महिला पिछले तीन अप्रैल से लापता थी और इसके अगले दिन गगरेट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया ।

उन्होंने बताया कि आरोपी और पीड़ित पिछले कुछ समय से एक दूसरे को जानते थे और महिला की हाल ही में किसी और के साथ सगाई हुयी थी । अधिकारी ने बताया कि बाद में, आरोपी ने महिला की लोहे की छड़ मारकर हत्या कर दी और एक सुनसान स्थान पर उसे दफना दिया ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ज्ञानपुर का रहने वाला है और महिला के आवास के निकट स्थित एक आश्रम में रहता था ।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने लापता महिला की कॉल डिटेल को खंगाला और आरोपी तक पहुंची। ठाकुर ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और उस स्थान की जानकारी दी जहां पर शव को दफनाया गया था।

ठाकुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead body of woman buried in ground in Una, Himachal Pradesh, killer arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे