वरिष्ठ प्रबंधक का शव उनके आवास में फंदे से लटकता मिला

By भाषा | Updated: January 19, 2021 15:41 IST2021-01-19T15:41:07+5:302021-01-19T15:41:07+5:30

Dead body of senior manager found hanging in his house | वरिष्ठ प्रबंधक का शव उनके आवास में फंदे से लटकता मिला

वरिष्ठ प्रबंधक का शव उनके आवास में फंदे से लटकता मिला

सोनभद्र (उप्र) 19 जनवरी जिले के शक्तिनगर स्थित एनटीपीसी सिंगरौली के मानव संसाधन विभाग में वरिष्ठ प्रबंधक का शव उनके आवास में फंदे से लटकता हुआ पाया गया ।

शक्तिनगर थानाध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि प्रभात कुमार बरनवाल (50) वाराणसी के वरुणा पार क्षेत्र के विंध्यवासिनी नगर के निवासी थे तथा स्थानीय आवास संख्या सी 73 विद्युत विहार कालोनी में रहते थे ।

उनकी पत्नी ने सोमवार को ड्राइंग रूम के पंखे से शव लटकता हुआ देखा तथा परिजनों को बताया । सूचना प्राप्त होने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। फ़िलहाल मृत्यु का कारण अज्ञात है ।

प्रभारी निरीक्षक मिश्र के अनुसार प्रथम द्रष्टया मामला आत्महत्या का लगता है और मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead body of senior manager found hanging in his house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे