फ्लैट से बेहद बुरी हालत में बुजुर्ग दम्पत्ति के शव बरामद

By भाषा | Updated: November 24, 2020 16:13 IST2020-11-24T16:13:01+5:302020-11-24T16:13:01+5:30

Dead body of elderly couple recovered from flat | फ्लैट से बेहद बुरी हालत में बुजुर्ग दम्पत्ति के शव बरामद

फ्लैट से बेहद बुरी हालत में बुजुर्ग दम्पत्ति के शव बरामद

कोलकाता, 24 नवम्बर शहर के गिरीश पार्क इलाके के एक अपार्टमेंट से मंगलवार को एक बुजुर्ग दम्पत्ति के शव बेहद बुरी हालत में मिले ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राम दुलाल सकार स्ट्रीट स्थित अपार्टमेंट में दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया।

उन्होंने बताया कि पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई और वहां उन्हें विश्वजीत मित्रा (71) और शिप्रा मित्रा (68) के शव मिले, जो बेहद बुरी हालत में थे।

गिरीश पार्क पुलिस थाने के एक जांच अधिकारी ने कहा, ‘‘ प्राथमिक जांच में पता चला है कि दम्पत्ति की माली हालत ठीक नहीं थी। हालांकि मौके से कोई ‘सुसाइड नोट’ बरामद नहीं हुआ है लेकिन प्रतीत होता है कि दोनों ने शायद आत्महत्या की है।’’

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ‘आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ भेजा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead body of elderly couple recovered from flat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे