पड़ोसी के घर के छज्जे से लटका मिला युवक का शव
By भाषा | Updated: January 23, 2021 21:03 IST2021-01-23T21:03:51+5:302021-01-23T21:03:51+5:30

पड़ोसी के घर के छज्जे से लटका मिला युवक का शव
हमीरपुर (उप्र), 23 जनवरी हमीरपुर जिले के चिकासी थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव में शनिवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में उसके पड़ोसी के घर के छज्जे से लटका मिला। परिजनों ने अवैध संबंध के चलते हत्या का आरोप लगाया है।
चिकासी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह इस्लामपुर गांव में उदयभान राजपूत (35) का शव संदिग्ध परिस्थिति में उसके पड़ोसी के घर के छज्जे में लगे फंदे से लटका मिला, शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है।
एसएचओ ने बताया कि "उदयभान के बड़े भाई करन सिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि वह अविवाहित था और गांव की ही एक महिला से उसके कथित तौर पर अवैध संबंध थे।"
सिंह ने बताया कि युवक शुक्रवार शाम को डेढ़ माह बाद उरई (जालौन) से गांव लौटा था और अपने घर न जाकर पड़ोसी के ही घर में रुक गया था।
उन्होंने कहा कि करन ने अपने भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है।
सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन, हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, उसके अध्ययन के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।