मुंब्रा में रेतीबंदर में छोटी नदी से मिला एक व्यक्ति का शव
By भाषा | Updated: October 27, 2021 17:56 IST2021-10-27T17:56:52+5:302021-10-27T17:56:52+5:30

मुंब्रा में रेतीबंदर में छोटी नदी से मिला एक व्यक्ति का शव
ठाणे, 27 अक्टूबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार को मुंब्रा के रेतीबंदर में छोटी नदी (क्रीक) से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। एक निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि मृतक की उम्र 16 से 18 साल के बीच में है और शव सुबह में छोटी नदी में तैरता मिला, जिसके बाद अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई। अग्निशमन कर्मियों का एक दल, आरडीएमसी और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।