अस्पताल में 15 घंटे तक फर्श पर पड़ा रहा शव और वार्ड में घुमते रहे कुत्ते, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जिले से शर्मसार करने वाली तस्वीर
By एस पी सिन्हा | Updated: September 9, 2021 20:34 IST2021-09-09T20:33:42+5:302021-09-09T20:34:36+5:30
बिहार के सीवान का मामला है. इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. इसके बाद उसके शव को बेड से उतारकर नीचे फर्श पर रख दिया गया.

पहले भी जिले की बदतर स्वास्थ्य सुविधाओं को उजागर करने वाली घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
पटनाः बिहार सरकार के राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं होने के दावे की पोल खुल गई है. सीवान से एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है, जो स्वास्थ्य विभाग के साथ इंसानियत को भी शर्मसार करती है. इसमें एक शव फर्श पर पड़ा है और आसपास कुत्ते उसे घूम रहे हैं.
वह उसे निवाला बनाने का प्रयास कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीवान सदर अस्पताल में एक व्यक्ति की लाश 15 घंटे तक फर्श पर पड़ी रही और वार्ड में कुत्ते घूमते रहे, लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली. बताया जाता है कि दो दिन पहले सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक बुजुर्ग को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मंगलवार देर रात इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. इसके बाद उसके शव को बेड से उतारकर नीचे फर्श पर रख दिया गया. शव 15 घंटे तक फर्श पर ही पड़ा रहा, लेकिन किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया. इस दौरान अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर और कर्मचारी आते-जाते रहे.
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. इस मामले पर अस्पताल के सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा ने कहा कि मीडिया के जरिए यह मामला मेरे संज्ञान में आया है. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए गया हुआ था.
इस वजह से मुझे इसकी जानकारी नहीं मिली. मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. यहां बता दें कि सीवान बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का गृह जिला है. इससे पहले भी जिले की बदतर स्वास्थ्य सुविधाओं को उजागर करने वाली घटनाएं सामने आ चुकी हैं.