साप्ताहिक बाजारों पर डीडीएमए के स्पष्ट दिशानिर्देश नहीं होने से भ्रम की स्थिति

By भाषा | Updated: August 8, 2021 17:37 IST2021-08-08T17:37:14+5:302021-08-08T17:37:14+5:30

DDMA's lack of clear guidelines on weekly markets creates confusion | साप्ताहिक बाजारों पर डीडीएमए के स्पष्ट दिशानिर्देश नहीं होने से भ्रम की स्थिति

साप्ताहिक बाजारों पर डीडीएमए के स्पष्ट दिशानिर्देश नहीं होने से भ्रम की स्थिति

नयी दिल्ली,आठ अगस्त दिल्ली में व्यापार संगठन सोमवार से साप्ताहिक बाजार खोलने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन उनके बीच भ्रम और अनिश्चितता का माहौल है।

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान मामले तेजी से बढ़ने के बाद दिल्ली में 19 अप्रैल को लॉकडाउन लागू हो गया था और तभी से साप्ताहिक बाजार भी लगने बंद हो गए थे। बाद में जून के मध्य से एक साप्ताहिक बाजार प्रत्येक नगर निगम क्षेत्र में सरकारी स्कूल के मैदानों में अथवा इसी प्रकार की खुली जगहों पर लगाने की अनुमति दी गई थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की कि साप्ताहिक बाजारों को नौ अगस्त से लगाने की मंजूरी दे दी गई है। सरकार के इस फैसले का स्वागत किया गया लेकिन दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकार (डीडीएमए) की ओर से स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं होने से विक्रेताओं और बाजार संगठनों के बीच साप्ताहिक बाजार लगाने के स्थान को ले कर अनिश्चितता की स्थिति है। वर्तमान दिशा निर्देशों में सड़क किनारे साप्ताहिक बाजार लगाने पर पाबंदी है।

‘दिल्ली राज्य साप्ताहिक बाजार संगठन’ के सचिव संजय सचदेवा ने कहा कि उन्हें डीडीएमए से अब तक कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं,इसलिए वे प्रभावी दिशानिर्देश के अनुसार बाजार दोबारा लगाने की तैयारी करेंगे।

मोती नगर साप्ताहिक बाजार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सचदेवा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘हमने बाजार दोबारा खोलने के बारे में जो खबर पढ़ी है,हम बस उतना ही जानते हैं, हमें यह भी नहीं पता कि हम बाजार कहां लगाएंगे। हमने दुकानदारों से अपनी दुकानों में लोगों के लिए सेनेटाइजर की बोतलें और अतिरिक्त मास्क रखने को कहा है।’’

विक्रेताओं का दावा है कि नगर निगम क्षेत्रों, दिल्ली छावनी और नई दिल्ली नगर परिषद के 12 क्षेत्रों में एक सप्ताह में निर्धारित दिनों में लगभग 2,700 साप्ताहिक बाजार लगते हैं और इनसे करीब चार लाख लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी है।

साप्ताहिक बाजारों के संबंध में डीडीएमए के विस्तृत आदेश आने का इंतजार है।

दक्षिण दिल्ली साप्ताहिक बाजार संगठन के महासचिव राजकुमार कटारिया ने कहा कि विक्रेताओं को आपस में और ग्राहकों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि साप्ताहिक बाजार खुल रहे हैं ऐसे में निरीक्षक रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम को दुकानदारों के साथ-साथ खरीदारों को कोविड से बचाव के नियमों का पालन करने के लिए तैनात किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बाजारों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDMA's lack of clear guidelines on weekly markets creates confusion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे