दिल्ली के मशहूर SN मार्केट में लगा ताला, Covid प्रोटोकॉल उल्लंघन का मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 18, 2021 10:24 IST2021-07-18T10:22:29+5:302021-07-18T10:24:01+5:30

दिल्ली में पहले भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने को लेकर जनपथ मार्केट, लक्ष्मी नगर मार्केट समेत कुछ और बाजारों को बंद करने का आदेश दिया गया था. यह फैसले जिलाधिकारी और दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की मंजूरी के बाद लिया गया था.

DDMA shuts Sarojini Nagar exports market for voilating Covid norms | दिल्ली के मशहूर SN मार्केट में लगा ताला, Covid प्रोटोकॉल उल्लंघन का मामला

सरोजिनी नगर व्यापारी संगठन आज करेगा बैठक

Highlightsसरोजिनी नगर एक्सपोर्ट मार्केट को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देशसरोजिनी नगर व्यापारी संगठन आज करेगा बैठकपहले भी बंद किए जा चुके हैं जनपथ, लक्ष्मी नगर मार्केट

दिल्ली में SN मार्केट के नाम से मशहूर सरोजिनी नगर एक्सपोर्ट मार्केट को दिल्ली सरकार ने बंद करने का निर्देश जारी किया हैं. कोरोना वायरस प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन होने के चलते सरकार को यह फैसला लेना पड़ा. मार्केट को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का ऑर्डर जारी किया गया है. यह मार्केट रविवार से बंद रहेगी. इस फैसले के बाद सरोजिनी नगर के अलग-अलग मार्केट एसोसिएशन ने आज बैठक बुलाई है.

दिल्ली में कोरोना नियमों का पालन करते हुए कई तरह की छूट दी गई हैं. इसी के तहत दिल्ली के बाजारों को सुबह 10 से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई हैं. हालांकि, कई बार इन मार्केट्स में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि जैसे नियमों का उल्लंघन होता देखा गया है. इसके चलते ही इस बार सरोजिनी नगर मार्केट पर कार्रवाई की गई है.

दिल्ली में पहले भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने को लेकर जनपथ मार्केट, लक्ष्मी नगर मार्केट समेत कुछ और बाजारों को बंद करने का आदेश दिया गया था. यह फैसले जिलाधिकारी और दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की मंजूरी के बाद लिया गया था.

इस साल अप्रैल-मई के महीने में देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने काफी तबाही मचाई थी. इसके बाद विभिन्न राज्यों में मामले लगातार कम होते रहे, लेकिन संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकारें लगातार सतर्क हैं और नियमों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई कर रही हैं. 

राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 25,027 लोगों की महामारी की वजह से जान जा चुकी है. इस समय राजधानी में महामारी का पॉजिटिविटी रेट 0.88 फीसदी है.

Web Title: DDMA shuts Sarojini Nagar exports market for voilating Covid norms

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे