दिल्ली में अब मास्क नहीं पहना तो भी नहीं लगेगा जुर्माना, DDMA की बैठक में लिए गए 4 बड़े फैसले, जानें डिटेल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 1, 2022 22:30 IST2022-04-01T22:21:04+5:302022-04-01T22:30:58+5:30

शुक्रवार को डीडीएमए ने इस संबंध में नए आदेश जारी कर लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी गई है। हालांकि, इस तरह के अपराध के लिए तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।

DDMA orders people to wear masks in public places in Delhi, no fine will be imposed for non-compliance | दिल्ली में अब मास्क नहीं पहना तो भी नहीं लगेगा जुर्माना, DDMA की बैठक में लिए गए 4 बड़े फैसले, जानें डिटेल

दिल्ली में अब मास्क नहीं पहना तो भी नहीं लगेगा जुर्माना, DDMA की बैठक में लिए गए 4 बड़े फैसले, जानें डिटेल

Highlightsमहामारी एक्ट जारी रहेगा, ताकि कोरोना जांच और टीकाकरण भी जारी रहेमास्क न पहनने पर 500 रुपये जुर्माने को किया गया समाप्त

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने अपने यहां से कोविड प्रतिबंधों को हटा दिया है अथवा उसमें ढील दी गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 28 फरवरी से सभी तरह के कोविड प्रतिबंधों को वापस लिया गया था। अब शुक्रवार को डीडीएमए ने इस संबंध में नए आदेश जारी कर लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी गई है। हालांकि, इस तरह के अपराध के लिए तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।

हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट के आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर में काफी हद तक नीचे आ गए हैं। अधिकतर संख्या  का टीकाकरण हो चुका है। इसलिए डीडीएमए ने यह निर्णय लिया है कि लोग सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनें। हालांकि जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे उन पर किसी तरह का जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।

डीडीएम की बैठक में लिए गए निर्णय

1. सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने की सलाह
2. मास्क नहीं लगाने पर ना कोई चालान किया जाएगा और ना ही जुर्माना ही भरना होगा।
3. एहतियात के तौर पर डाक्टरों, प्रयोगशालाओं और स्वैच्छिक नेटवर्क के जरिये विशिष्ट बीमारियों / स्थितियों की निगरानी की जाएगी।
4. महामारी एक्ट जारी रहेगा, ताकि कोरोना जांच और टीकाकरण भी जारी रहे।  

डीडीएमए की बैठक में उपरोक्त निर्णय के साथ दिल्ली में कोरोना की स्थिति के पूरी तरह से नियंत्रण में होने और संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत के आसपास होने पर संतोष जताया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले 25 फरवरी को डीडीएमए की अहम बैठक में राज्य में नाइट कर्फ्यू सहित कोरोना के सभी प्रतिबंधों को हटा दिया था।

इस बैठक में राज्य में 1 अप्रैल से पूरी तरह से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया था। वहीं मास्क न पहनने पर दो हजार की जगह 500 रुपये का जुर्माना किया गया था, जिसे अब खत्म कर दिया गया है। वहीं 4 फरवरी को हुई बैठक में प्रतिबंधों में ढील दी गई थी।
 

Web Title: DDMA orders people to wear masks in public places in Delhi, no fine will be imposed for non-compliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे