कोविड-19 से निपटने में डीडीसी, नगर पालिका प्रमुखों की भूमिका बेहद अहम: जितेंद्र सिंह

By भाषा | Updated: May 24, 2021 19:40 IST2021-05-24T19:40:26+5:302021-05-24T19:40:26+5:30

DDC, Municipal Heads' Role Very Important in Dealing With Kovid-19: Jitendra Singh | कोविड-19 से निपटने में डीडीसी, नगर पालिका प्रमुखों की भूमिका बेहद अहम: जितेंद्र सिंह

कोविड-19 से निपटने में डीडीसी, नगर पालिका प्रमुखों की भूमिका बेहद अहम: जितेंद्र सिंह

नयी दिल्ली, 24 मई केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से निपटने के लिए जिला विकास परिषद (डीडीसी) और नगर पालिका परिषद के प्रमुखों की भूमिका बेहद अहम एवं अनिवार्य है।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश की उधमपुर लोकसभा सीट के डीडीसी प्रमुखों एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्षों से वार्ता के दौरान कार्मिक राज्यमंत्री ने उन्हें अपने क्षेत्र एवं जिले में कोविड-19 संबंधी सुविधाओं पर लगातार नजर बनाए रखने को कहा।

इसके मुताबिक, सिंह ने कहा कि डीडीसी में चुने गए जनप्रतिनिधियों के पास वैधानिक अधिकार हैं और वे महामारी के दौरान अपने संसाधनों और अधिकारों का उपयोग कर जनता की उम्मीदों को पूरा करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने बातचीत के दौरान जनप्रतिनिधियों से उपायुक्तों और जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ नियमित तौर पर बैठक कर, उन्हें ऑक्सीजन सांद्रक या वेंटिलेटर जैसी कोविड प्रबंधन संबंधी आवश्यकताओं के बारे में अवगत कराने को भी कहा।

उन्होंने ग्रामीण एवं दूरदराज में रहने वाले लोगों के लिए डॉक्टरों से ''फोन पर परामर्श'' की सुविधा उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया ताकि जिले के अस्पतालों पर मरीजों का बोझ कुछ कम हो सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDC, Municipal Heads' Role Very Important in Dealing With Kovid-19: Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे