जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव: अपराह्न एक बजे तक 43 प्रतिशत से अधिक मतदान
By भाषा | Updated: December 10, 2020 17:20 IST2020-12-10T17:20:24+5:302020-12-10T17:20:24+5:30

जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव: अपराह्न एक बजे तक 43 प्रतिशत से अधिक मतदान
जम्मू, 10 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) के पांचवें चरण के चुनाव में अपराह्न एक बजे तक 43.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में घाटी में सबसे अधिक 49.78 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि जम्मू संभाग के राजौरी जिले में अपराह्न एक बजे तक 64.54 प्रतिशत मतदान हुआ, जो समूचे जम्मू कश्मीर में सबसे अधिक है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय से जारी आंकड़े के अनुसार, अपराह्न एक बजे तक कश्मीर संभाग के पुलवामा में 7.20 प्रतिशत, बारामूला में 37.84 प्रतिशत, कुलगाम में 23.31 प्रतिशत, शोपियां में 3.74 प्रतिशत, अनंतनाग में 18.12 प्रतिशत, बांदीपुरा में 49.78 प्रतिशत, गंदेरबल में 28.91 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 37.38 प्रतिशत और बडगाम में 40.21 प्रतिशत मतदान हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में 58.96 प्रतिशत, उधमपुर में 55.74 प्रतिशत, जम्मू में 52.61 प्रतिशत, कठुआ में 53.97 प्रतिशत, रामबन में 57.36 प्रतिशत, डोडा में 59.72 प्रतिशत, सांबा में 57.47 प्रतिशत, पुंछ में 59.10 प्रतिशत, राजौरी में 64.54 प्रतिशत और रियासी में 56.82 प्रतिशत मतदान हुआ।
कुल मिलाकर कश्मीर संभाग में 27.33 प्रतिशत और जम्मू संभाग में 57.25 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि डीडीसी की 37 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। इसमें कश्मीर संभाग में 17 और जम्मू संभाग में 20 सीटें हैं। मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ, लेकिन ठंड के कारण घाटी में ज्यादा लोग मतदान के लिए नहीं निकले।
कश्मीर खंड में 17 सीटों पर 30 महिलाओं समेत कुल 155 उम्मीदवार हैं । जम्मू संभाग में 20 सीटों के लिए 40 महिलाओं समेत 144 उम्मीदवार हैं।
पंच और सरपंच की रिक्त सीटों के लिए भी चुनाव हो रहा है।
इस चरण में कुल 8,27,519 मतदाता हैं। इनमें 4,33,285 पुरूष और 3,94,234 महिलाएं हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।