जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव : शुरुआती घंटे में 26 प्रतिशत से अधिक मतदान

By भाषा | Updated: December 10, 2020 15:54 IST2020-12-10T15:54:57+5:302020-12-10T15:54:57+5:30

DDC elections in Jammu and Kashmir: more than 26 percent turnout in early hours | जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव : शुरुआती घंटे में 26 प्रतिशत से अधिक मतदान

जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव : शुरुआती घंटे में 26 प्रतिशत से अधिक मतदान

जम्मू, 10 दिसंबर जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) के पांचवे चरण के चुनाव में शुरुआती घंटों में 26 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जम्मू संभाग के राजौरी जिले में सुबह 11 बजे तक 44.54 प्रतिशत मतदान हुआ जो समूचे जम्मू कश्मीर में सबसे अधिक है। इसके बाद उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले का स्थान है जहां सबसे अधिक 32.22 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय से जारी आंकड़े के अनुसार सुबह 11 बजे तक कश्मीर संभाग के पुलवामा में 4.83 प्रतिशत, बारामूला में 23.31 प्रतिशत, कुलगाम में 15.19 प्रतिशत, शोपियां में 1.98 प्रतिशत, अनंतनाग में 9.88 प्रतिशत, बांदीपुरा में 32.22 प्रतिशत, गंदेरबल में 17.21 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 19.74 प्रतिशत और बडगाम में 25.42 प्रतिशत मतदान हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में 35.21 प्रतिशत, उधमपुर में 27.13 प्रतिशत, जम्मू में 33.64 प्रतिशत, कठुआ में 33.72 प्रतिशत, रामबन में 34.95 प्रतिशत, डोडा में 35.23 प्रतिशत, सांबा में 40.41 प्रतिशत, पुंछ में 36.23 प्रतिशत, राजौरी में 44.54 प्रतिशत और रियासी में 33.56 प्रतिशत मतदान हुआ।

कुल मिलाकर कश्मीर संभाग में 16.22 प्रतिशत और जम्मू संभाग में 35.59 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि डीडीसी की 37 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। इसमें कश्मीर संभाग में 17 और जम्मू संभाग में 20 सीटें हैं। ठंड के कारण घाटी में ज्यादा लोग मतदान के लिए नहीं निकले।

कश्मीर खंड में 17 सीटों पर 30 महिलाओं समेत कुल 155 उम्मीदवार हैं । जम्मू संभाग में 20 सीटों के लिए 40 महिलाओं समेत 144 उम्मीदवार हैं।

पंच और सरपंच की रिक्त सीटों के लिए भी चुनाव हो रहा है।

इस चरण में कुल 8,27,519 मतदाता हैं। इसमें 4,33,285 पुरूष और 3,94,234 महिलाएं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDC elections in Jammu and Kashmir: more than 26 percent turnout in early hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे