डीसीपीसीआर ने संकट के समय बच्चों की मदद के लिये नया पोर्टल लांच किया

By भाषा | Updated: September 18, 2021 20:02 IST2021-09-18T20:02:37+5:302021-09-18T20:02:37+5:30

DCPCR launches new portal to help children in times of crisis | डीसीपीसीआर ने संकट के समय बच्चों की मदद के लिये नया पोर्टल लांच किया

डीसीपीसीआर ने संकट के समय बच्चों की मदद के लिये नया पोर्टल लांच किया

नयी दिल्ली, 18 सितंबर दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) ने सरकारी स्कूलों की मदद के लिये एक शीघ्र चेतावनी प्रणाली विकसित की है, जिससे किसी छात्र के लंबे समय तक अनुपस्थित रहने पर उचित कदम उठाए जा सकेंगे।

प्रौद्योगिकी आधारित तंत्र छात्रों की उपस्थिति पर नज़र रखने में मदद करके पढ़ाई छोड़ने के मामलों को रोकने में सरकारी स्कूलों की सहायता करेगा। साथ ही उच्च जोखिम की स्थिति में बच्चों की सहायता भी करेगा।

डीसीपीसीआर के अध्यक्ष अनुराग कुंडू ने कहा कि यदि कोई बच्चा लगातार सात दिनों से अधिक समय तक अनुपस्थित रहता है या एक महीने में उपस्थिति केवल 30 प्रतिशत है, तो सिस्टम उसके माता-पिता को हिंदी में एसएमएस भेजेगा, जो यह संदेश देगा कि बच्चा स्कूल नहीं आ रहा है और स्कूल में उसका इंतजार किया जा रहा है।

अगले दिन, माता-पिता को एक इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस (आईवीआर) कॉल प्राप्त होगी, जहां एक रिकॉर्ड किया गया संदेश छात्र को स्कूल वापस जाने के लिए प्रेरित करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DCPCR launches new portal to help children in times of crisis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे