दिल्ली पुलिस ने आतंकी हमले को किया नकाम, आईईडी के साथ तीन गिरफ्तार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 25, 2019 16:44 IST2019-11-25T16:11:00+5:302019-11-25T16:44:02+5:30
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गहन तालाशी के बाद शहर से तीन लोगों को गिरफ्तार कर आतंकी हमले को नकाम कर दिया है।

पुलिस तीन को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है
दिल्ली में विस्फोटक के साथ घूम रहे तीन लोगों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी साझा करते हुए दिल्ली पुलिस के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि तीनों के पास से आईईडी विस्फोटक मिला है। पुलिस उन तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
DCP Pramod Kushwaha, Delhi Police Special Cell: A terror strike has been averted as three persons have been apprehended with Improvised explosive devices (IED). pic.twitter.com/R7uUx598iM
— ANI (@ANI) November 25, 2019
हलांकि, इस मामले में आगे अभी और की जानकारी नहीं मिल पाई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली अक्सर आतंकियों के निशाने पर रहता है।
Three people arrested by Delhi Police Special Cell (DPSC) in Goalpara, Assam along with improvised explosive devices (IED). According to DPSC they were from an ISIS inspired module, and have been sent to 10 day Assam police remand. https://t.co/E8zNOWom8Epic.twitter.com/8oHDAwEdUy
— ANI (@ANI) November 25, 2019
यही नहीं जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त किए जाने के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आतंकी हमले के लिहाज से सतर्क रहने के लिए कहा है।