वीडियो: हादसे से एक दिन पहले मोरबी पुल पर जमा दिखे थे सैकड़ों लोग, मस्ती करते आए थे नजर, सामने आया वीडियो

By आजाद खान | Published: October 31, 2022 08:09 AM2022-10-31T08:09:21+5:302022-10-31T08:33:41+5:30

आपको बता दें कि इस 30 सेकेंड के वीडियो में मोरबी पुल पर लोगों की भारी संख्या देखी गई है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हादसे से एक दिन पहले का है। वीडियो में लोगों को पुल पर मस्ती करते और मजे में उसे लात से मारते हुए भी देखा गया है।

day before accident hundreds people seen together gujarat Morbi bridge claims an attempt damage bridge masti | वीडियो: हादसे से एक दिन पहले मोरबी पुल पर जमा दिखे थे सैकड़ों लोग, मस्ती करते आए थे नजर, सामने आया वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter @NeetuGarg6

Highlightsगुजरात के मोरबी में एक पुराने पुल के गिर जाने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 177 लोगों को बचाया गया है और 19 लोगों का इलाज भी चल रहा है। इस बीच हादसे से एक दिन पहले का वीडियो भी सामने आया है जहां लोग पुल पर मस्ती करते हुए दिखे है।

गांधीनगर: रविवार को गुजरात के मोरबी में एक पुराने केबल पुल के गिर जाने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। यही नहीं करीब 177 लोगों को बचाया गया है 19 लोग ऐसे है जिनका अभी-भी इलाज चल रहा है। फिलहाल सेना, नौसेना, वायु सेना, एनडीआरएफ और दमकल विभाग मौके पर तैनात है और बचाव कार्य जारी है। 

ऐसे में इस हादसे को लेकर कई सवाल उठ रहे है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी खूब वायरल भी हो रहा है जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह हादसे से एक दिन पहले का वीडियो है। 

वीडियो में क्या दिखा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उसी पुल का है जहां रविवार को हादसा हुआ है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि पुल पर भारी संख्या में लोग मौजूद है, ऐसे में पुल पर जरा भी जगह दिखाई दे रहा है। 

वीडियो के अगले हिस्से में यह देखा गया है कि कुछ लोग पुल पर मस्ती भी कर रहे है। यही नहीं लोगों के पुल पर चलने से पुल हिल भी रहा है। इस 30 सेकेंड के वीडियो में यह देखा गया है कि पुल के शुरू और खत्म तक लोग भरे हुए है। वहीं इस वीडियो में कुछ लोगों को पुल पर मस्ती भी करते हुए देखा गया है। कुछ युवकों द्वारा मस्ती में पुल को हिलाते और उस पर लात मारते हुए भी देखा गया है। 

इससे पहले हुआ था मरम्मत 

आपको बता दें कि जिस पुल पर यह हादसा हुआ है उसका एक हफ्ते पहले ही मरम्मत किया गया है। बताया जाता है कि पुल काफी पुराना था, ऐसे में इस पुल को लेकर किसी हादसे का डर बना रहता था। 

यही कारण है कि बीच-बीच में इसे बंद भी किया जाता था। आज से एक हफ्ते पहले इसे मरम्मत के लिए इसे बंद किया गया जिसे कुछ दिन पहले ही खोला गया था।

पीएम और सीएम समेत सभी नेताओं ने जताया दुख

इस घटना के बाद पीएम मोदी और गुजरात के सीएम समेत सभी नेताओं ने इसे लेकर दुख जताया है। ऐसे में इस हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का भी एलान किया गया है। इस बीच सेना, नौसेना, वायु सेना, एनडीआरएफ और दमकल विभाग के लोग घटनास्थल पर मौजूद है और वहां फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में लगे है। 
 

Web Title: day before accident hundreds people seen together gujarat Morbi bridge claims an attempt damage bridge masti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे