राज्य इकाई के प्रमुख प्रद्युत किशोर देबबर्मन के समर्थन में त्रिपुरा कांग्रेस के नौ नेताओं ने दिया इस्तीफा

By भाषा | Updated: September 26, 2019 05:56 IST2019-09-26T05:56:12+5:302019-09-26T05:56:12+5:30

प्रद्युत ने कहा था, "आलाकमान ने मुझे एनआरसी पर के लिये त्रिपुरा में दायर एक याचिका वापस लेने के लिये भी कहा था, लेकिन मैं राजी नहीं हुआ।" देबबर्मा भी उन नौ नेताओं में शमिल हैं, जिन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया। उन्होंने दावा किया, "महाराजा प्रद्युत को पार्टी से इस्तीफा देने के लिये मजबूर किया गया

Day After Tripura Congress Chief Resigns, 9 Party Leaders Quit | राज्य इकाई के प्रमुख प्रद्युत किशोर देबबर्मन के समर्थन में त्रिपुरा कांग्रेस के नौ नेताओं ने दिया इस्तीफा

फाइल फोटो

त्रिपुराकांग्रेस के उपाध्यक्ष समेत नौ नेताओं ने राज्य इकाई के प्रमुख प्रद्युत किशोर देबबर्मन के इस्तीफे के समर्थन में बुधवार को पार्टी छोड़ दी। प्रद्युत किशोर देबबर्मन (41) ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा कि पार्टी आलाकमान ने एनआरसी पर उनके विचार को लेकर पार्टी के एक वर्ग से समझौता करने के लिये कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

प्रद्युत ने कहा था, "आलाकमान ने मुझे एनआरसी पर के लिये त्रिपुरा में दायर एक याचिका वापस लेने के लिये भी कहा था, लेकिन मैं राजी नहीं हुआ।" देबबर्मा भी उन नौ नेताओं में शमिल हैं, जिन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया।

उन्होंने दावा किया, "महाराजा प्रद्युत को पार्टी से इस्तीफा देने के लिये मजबूर किया गया क्योंकि उन्होंने एनआरसी लागू करने की मांग थी की और भ्रष्ट नेताओं के एक वर्ग के साथ समझौता करने से इनकार कर दिया था।" बैठक में मौजूद रहे नेताओं में पार्टी महासचिव दिनेश देबबर्मा और राज्य इकाई के उपाध्यक्ष सचिन्द्र देबबर्मा शामिल हैं।

Web Title: Day After Tripura Congress Chief Resigns, 9 Party Leaders Quit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे