ठाणे, 15 जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दाऊद इब्राहिम गिरोह के एक सदस्य को पुलिस के जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ (एईसी) द्वारा गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी कई वारदातों में वांछित था।
उन्होंने कहा कि सैयद अब्बास तुबलानी (32) ने अपना नाम बदलकर जसीम रेबल तुबलानी रख लिया था और वह नकली पासपोर्ट पर देश के बाहर घूमता था।
वरिष्ठ निरीक्षक संजय शिंदे ने कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया। एईसी के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास से नकली पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।