शाहीदुल इस्लाम की बेटियों ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी- हमें इतने दरिद्रतापूर्वक व्यवहार की उम्मीद नहीं थी 

By भाषा | Published: July 5, 2018 02:22 AM2018-07-05T02:22:23+5:302018-07-05T02:22:23+5:30

सुजैन और सुनदास ने अपने पिता को ‘‘ वार्ता समर्थक नेता ’’ बताया और दलील दी कि उनके खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हुआ है। लड़कियों द्वारा लिखा गया पत्र आज यहां मीडिया को जारी किया गया। 

daughters of Shahidul Islam wrote to the Prime Minister | शाहीदुल इस्लाम की बेटियों ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी- हमें इतने दरिद्रतापूर्वक व्यवहार की उम्मीद नहीं थी 

शाहीदुल इस्लाम की बेटियों ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी- हमें इतने दरिद्रतापूर्वक व्यवहार की उम्मीद नहीं थी 

श्रीनगर, 5 जुलाई: हवाला फंडिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े के नेता शाहीदुल इस्लाम की दो नाबालिग बेटियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मामले में उनके ‘‘ निजी हस्तक्षेप ’’ की मांग की है। 

सुजैन और सुनदास ने अपने पिता को ‘‘ वार्ता समर्थक नेता ’’ बताया और दलील दी कि उनके खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हुआ है। लड़कियों द्वारा लिखा गया पत्र आज यहां मीडिया को जारी किया गया। 

उन्होंने पत्र में कहा , ‘‘ हमारे पिता , एक प्रमुख नेता कश्मीर के शांतिपूर्ण समाधान के उद्देश्य वाले वार्ता समर्थक रुख के लिये जाने जाते हैं जिसके लिये उन पर अज्ञात बंदूकधारियों ने दो बार हमला किया , हमने यह उम्मीद कभी नहीं की थी कि उन जैसे शांतिप्रेमी और नरमपंथी आवाज वाले के साथ विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में इतना दरिद्रतापूर्वक व्यवहार होगा। ’’ 

Web Title: daughters of Shahidul Islam wrote to the Prime Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे