दत्तात्रेय होसबाले आरएसएस में दूसरे नंबर पर पहुंचने वाले दूसरे कन्नड़ भाषी

By भाषा | Updated: March 20, 2021 17:59 IST2021-03-20T17:59:37+5:302021-03-20T17:59:37+5:30

Dattatreya Hosabale, the second Kannada speaker who reached number two in the RSS | दत्तात्रेय होसबाले आरएसएस में दूसरे नंबर पर पहुंचने वाले दूसरे कन्नड़ भाषी

दत्तात्रेय होसबाले आरएसएस में दूसरे नंबर पर पहुंचने वाले दूसरे कन्नड़ भाषी

बेंगलुरु, 20 मार्च राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शनिवार को सरकार्यवाह (महासचिव) निर्वाचित होने के साथ ही दत्तात्रेय होसबाले संघ में नंबर-दो पद पर आसीन होने वाले दूसरे कन्नड़ भाषी हो गये हैं।

उनसे पहले, एच वी शेषाद्रि पहले कन्नड़ भाषी थे, जो 1987 से नौ साल तक सरकार्यवाह के पद पर रहे थे।

होसबाले, 2009 से संघ के सह-सरकार्यवाह (संयुक्त महासचिव) के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे। संघ की दो दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) में उन्हें सरकार्यवाह चुना गया।

यह सभा संघ की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई है, जिसकी बैठक शुक्रवार से यहां शुरू हुई है।

संघ के गलियारों में दत्ताजी के नाम से होसबाले को जाना जाता है।

वह संघ के कार्यकर्ताओं के एक परिवार से आते हैं। वह कर्नाटक के शिवमोगा जिले के सोरबा तालुका स्थित होसबाले गांव से हैं।

उन्होंने बेंगलुरु विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में एमए की पढ़ाई की है।

वह संघ में 1968 में शामिल हुए थ और फिर 1972 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हुए थे।

वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासन काल में लगाये गये आपातकाल के दौरान मीसा कानून के तहत एक साल से अधिक समय तक जेल में रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक होसबाले के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dattatreya Hosabale, the second Kannada speaker who reached number two in the RSS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे