डार्नेला फ्रेजियर : खास काम करनेवाली लड़की को खास पुरस्कार

By भाषा | Published: June 13, 2021 01:06 PM2021-06-13T13:06:29+5:302021-06-13T13:06:29+5:30

Darnella Frasier: Special award to a girl who did a great job | डार्नेला फ्रेजियर : खास काम करनेवाली लड़की को खास पुरस्कार

डार्नेला फ्रेजियर : खास काम करनेवाली लड़की को खास पुरस्कार

नयी दिल्ली, 13 जून वह पिछले एक वर्ष में दुनियाभर में चर्चित हो चुकी है और लोग उसे जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस के हाथों हुई निर्मम हत्या का वीडियो बनानेवाली साहसी लड़की के तौर पर जानते हैं, लेकिन डार्नेला फ्रेजियर नाम की इस 18 साल की लड़की का कहना है, ‘‘मैं एक ऐसी लड़की के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहती हूं, जो बाकी सबकी तरह अपनी जिंदगी गुजारना चाहती है।’’

फ्रेजियर की यह टिप्पणी अमेरिकी समाज में फैले रंगभेद की बेरहम सच्चाई को बड़ी मासूमियत से बयान करती है, ठीक उसी तरह जैसे 25 मई 2020 को उसके द्वारा बनाए गए चंद मिनट के एक वीडियो ने अश्वेतों के खिलाफ व्यवस्थागत रंगभेद और पुलिस की ज्यादती को बेनकाब किया था। इस घटना के विरोध में अमेरिका के कई शहरों में आंदोलन और दंगे हुए तथा ‘‘ब्लैक लाइव्ज मैटर’’ के नारे के साथ अश्वेतों को भी बराबरी के अधिकार दिए जाने की एक बार फिर पुरजोर वकालत की गई। अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान इस वीडियो को ठोस साक्ष्य माना गया और इसकी वजह से संबद्ध पुलिस अधिकारी को तीन आरोपों में दोषी ठहराया गया।

हालांकि मुकदमे के फैसले के बाद 20 अप्रैल 2021 को फ्रेजियर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मेरा दिल जॉर्ज फ्लायड के परिवार के साथ है। हालांकि कोई भी दोषसिद्धि किसी अपने को वापस नहीं ला सकती, लेकिन न्याय हुआ और हत्यारे को अब अपने किए की कीमत चुकानी होगी।’’

अमेरिका के मिनियापोलिस में हुई इस घटना के समय फ्रेजियर 17 साल की थी। वह किसी काम से अपने घर से बाहर निकली तो उसने एक पुलिसवाले को मामूली धोखाधड़ी के आरोप में 46 वर्षीय फ्लॉयड को पकड़कर जमीन पर पटकते और फिर उसकी गर्दन पर अपना घुटना रखकर उसकी जान लेते हुए देखा। फ्रेजियर ने आठ मिनट के इस घटनाक्रम को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया।

फ्रेजियर का कहना है कि इस हादसे को अपनी आंखों से देखने के बाद वह कई दिन तक परेशान रही। यह घटना उसे डराती थी। पुलिस अधिकारी के घुटने के नीचे दबे सांस लेने के लिए तड़पते जॉर्ज फ्लॉयड में कभी उसे अपने पिता नजर आते तो कभी अपने भाई और अन्य रिश्तेदार क्योंकि वे सभी अश्वेत हैं और फ्लॉयड की जगह उनमें से कोई भी हो सकता था।

हालांकि फ्रेजियर को इस बात का दुख था कि वह आगे बढ़कर फ्लॉयड की मदद नहीं कर पाई। वह कहती है, ‘‘मैंने कई रातें जॉर्ज फ्लॉयड से माफी मांगते हुए गुजारी हैं क्योंकि मैंने आगे बढ़कर हस्तक्षेप नहीं किया और उसकी जान नहीं बचाई।’’

ट्विटर का इस्तेमाल करनेवाले एक शख्स ने लिखा, ‘‘अगर डार्नेला फ्रेजियर ने यह वीडियो न बनाया होता और इसे सोशल मीडिया पर न डाला होता तो यह मामला आज कहां होता। डार्नेला फ्रेजियर ने इतिहास बदल दिया।’’

डार्नेला के इस कार्य के लिए पुलित्जर अवॉर्ड्स ने उन्हें एक खास पुरस्कार देने की घोषणा की है। आम तौर पर पत्रकारिता के लिए 1917 से दिए जा रहे इन पुरस्कारों के निर्णायक मंडल ने यह माना कि डार्नेला ने इस बर्बर घटना को अपने फोन के कैमरे से रिकॉर्ड कर एक ‘सिटीजन रिपोर्टर’ का फर्ज निभाया।

पुलित्जर बोर्ड ने कहा, ‘‘ फ्रेजियर ने जॉर्ज की हत्या का वीडियो बनाकर साहस की मिसाल पेश की है। हम ये जान पाए हैं कि पुलिस किस हद तक वहशियाना तरीके अपनाती है। फ्रेजियर की इस कोशिश के चलते ही दुनिया का ध्यान इस मुद्दे पर गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Darnella Frasier: Special award to a girl who did a great job

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे