Darjeeling Lok Sabha Seat 2024: दार्जिलिंग सीट को लेकर भाजपा में विद्रोह!, राजू बिस्ता के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे विधायक बिष्णु प्रसाद शर्मा, वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 25, 2024 06:02 PM2024-03-25T18:02:48+5:302024-03-25T18:04:04+5:30

Darjeeling Lok Sabha Seat 2024: भाजपा विधायक ने 2009 से दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर भाजपा की ऐतिहासिक सफलता पर प्रकाश डाला।

Darjeeling Lok Sabha Seat 2024 Revolt in BJP MLA Bishnu Prasad Sharma will contest against Raju Bista MLA Neeraj Zimba's Viral Dance Video | Darjeeling Lok Sabha Seat 2024: दार्जिलिंग सीट को लेकर भाजपा में विद्रोह!, राजू बिस्ता के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे विधायक बिष्णु प्रसाद शर्मा, वजह

file photo

Highlightsदार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के 17 लाख मतदाताओं के चेहरे पर तमाचा है।दार्जिलिंग पहाड़ियों से कोई संबंध नहीं है।बिस्ता मेरे उम्मीदवार नहीं हैं। हम किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं चाहते।

Darjeeling Lok Sabha Seat 2024: भारतीय जनता पार्टी के कुर्सियांग सीट से विधायक बिष्णु प्रसाद शर्मा ने सोमवार को घोषणा की कि वह दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार राजू बिस्ता के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। शर्मा ने कहा कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ते समय भाजपा में ही रहेंगे और पार्टी अगर चाहती है, तो वह कोई भी अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है, लेकिन उनका खुद से पार्टी से नाता तोड़ने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘बिस्ता मेरे उम्मीदवार नहीं हैं। हम किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं चाहते।

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा को कोई ‘भूमि पुत्र’ (स्थानीय नेता) नहीं मिला।’’ उन्होंने कहा कि यह चौथी बार है कि दार्जिलिंग की पहाड़ियों से नहीं आने वाले किसी व्यक्ति को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है और ऐसे उम्मीदवार ‘‘लोगों के वास्तविक मुद्दों को नहीं उठाते हैं’’। उन्होंने कहा, ‘‘यह दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के 17 लाख मतदाताओं के चेहरे पर तमाचा है।’’

अलग गोरखालैंड राज्य के निर्माण के मुखर समर्थक माने जाने वाले भाजपा विधायक ने 2009 से दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर भाजपा की ऐतिहासिक सफलता पर प्रकाश डाला। हालांकि, उन्होंने लगातार ऐसे उम्मीदवारों का चयन करने के लिए पार्टी की आलोचना की, जिनका दार्जिलिंग पहाड़ियों से कोई संबंध नहीं है।

इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुये, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘राजू बिस्ता को दोबारा टिकट देने का निर्णय अंतिम है और पार्टी इस मामले पर एकजुट है। बिस्ता बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे।’’ हालांकि, उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के शर्मा के फैसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Web Title: Darjeeling Lok Sabha Seat 2024 Revolt in BJP MLA Bishnu Prasad Sharma will contest against Raju Bista MLA Neeraj Zimba's Viral Dance Video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे