दानवे ने ठाणे में रेल यात्रियों की मांगों पर चर्चा करने का दिया आश्वासन

By भाषा | Updated: July 23, 2021 10:45 IST2021-07-23T10:45:56+5:302021-07-23T10:45:56+5:30

Danve assures to discuss the demands of railway passengers in Thane | दानवे ने ठाणे में रेल यात्रियों की मांगों पर चर्चा करने का दिया आश्वासन

दानवे ने ठाणे में रेल यात्रियों की मांगों पर चर्चा करने का दिया आश्वासन

ठाणे, 23 जुलाई केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने आश्वासन दिया कि वह संसद का मानसून सत्र खत्म होने के बाद स्थानीय रेलवे से संबंधित मुद्दों और यात्रियों की मांगों पर चर्चा करने के लिए महाराष्ट्र में ठाणे का दौरा करेंगे।

रेल राज्य मंत्री ने ठाणे के विधायक संजय केलकर की अगुवाई वाले भाजपा प्रतिनिधिमंडल को बृहस्पतिवार को यह आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने दानवे से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिले में रेल सुविधा को बेहतर बनाने के लिये उपाय सुझाए गए हैं।

केलकर ने एक बयान में कहा कि बैठक में कोंकण रेलवे पर लंबित कार्यों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गयी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गणेश उत्सव और होली के दौरान कोंकण क्षेत्र में अन्य जिलों तक अतिरिक्त ट्रेनों की आवश्यकता के मुद्दे पर भी चर्चा की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Danve assures to discuss the demands of railway passengers in Thane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे