उत्तराखंडः मरीज को कंधे पर उठाकर 7 किलोमीटर तक पहाड़ी-पहाड़ी भटकते रहे गांववाले
By भारती द्विवेदी | Updated: July 29, 2018 13:33 IST2018-07-29T13:33:57+5:302018-07-29T13:33:57+5:30
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल जनपदों के लिए अलर्ट जारी किया है। लोगों को सर्तक रहने को कहा है।

उत्तराखंडः मरीज को कंधे पर उठाकर 7 किलोमीटर तक पहाड़ी-पहाड़ी भटकते रहे गांववाले
नई दिल्ली, 29 जुलाई: बारिश के कहर देश के कई राज्यों में जारी है। उत्तराखंड में भी पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। धारचूला में लैंडस्लाइड की वजह से रोड गायब हो गई है। धारचूला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गांव के लोग एक शख्स को कंधे पर लादकार अस्पताल ले जा रहे हैं। गांव वालों को बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए सात किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी है।
#WATCH A man was carried by villagers for 7 kms to a hospital in Dharchula after roads were washed away due to landslide triggered by incessant rains in the region #Uttarakhandpic.twitter.com/sapue3Mb5O
— ANI (@ANI) July 29, 2018
हाल ही में धारचूला के कूटी में बादल फटा था। बादल फटने की वजह से कूटी में 12 मीटर लंबा पुल टूट गया था।सैकड़ों एकड़ खेत बह गए थे। पुल टूटने की वजह से इस इलाके का संपर्क पाकी दुनिया से कट गया था। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 60 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल जनपदों के लिए अलर्ट जारी किया है। लोगों को सर्तक रहने को कहा है।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट