मारवाडियों से पैसे कमाने का हुनर सीखें दलित: के चंद्रशेखर राव

By भाषा | Updated: August 4, 2021 21:33 IST2021-08-04T21:33:20+5:302021-08-04T21:33:20+5:30

Dalits should learn the skill of earning money from Marwaris: K Chandrashekhar Rao | मारवाडियों से पैसे कमाने का हुनर सीखें दलित: के चंद्रशेखर राव

मारवाडियों से पैसे कमाने का हुनर सीखें दलित: के चंद्रशेखर राव

हैदराबाद, चार अगस्त तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बुधवार को कहा कि जब पैसे कमाने की बात आती है तो दलितों को ‘मारवाड़ियों’ की तरह सोचना चाहिए एवं उनकी तरह हुनरमंद बनना चाहिए।

राव यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर वसालमार्री गांव में ‘दलित बंधु’ पहल को लेकर लोगों को संबोधित कर रहे थे। उनकी सरकार कमजोर वर्गों के सशक्तीकरण के लिए यह पहल शुरू करने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री ने इस गांव को गोद ले रखा है।

हजूराबाद विधानसभा को ‘दलित बंधु’ प्रायोगिक परियोजना को लागू करने के लिए चुना गया है । यह अनुसूचित जातियों के बीच उद्यमिता एवं स्वरोजगार को बढ़ाने देने की योजना है जिसके तहत लाभार्थी को 10 लाख रूपये दिये जाएंगे।

राव ने कहा, ‘‘ मान लीजिए कि यह 10 लाख रूपये मारवाड़ियों के इलाके में दिये जाते तो आपको उसे कुछ बताना नहीं पड़ता। एक साल के अंदर वह उसे 30 लाख बना देगा। क्या वह ऐसा करेगा या नहीं? कैसे वह यह करेगा? क्योंकि उसे हुनर मालूम है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उसे पता है कि कैसे पैसा कमाया जाए। हमारे दलितों को भी ऐसा करना चाहिए। हमें वे हुनर सीखने चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि तेलंगाना में करीब 15-16 लाख दलित परिवार है जिनमें से अपनी जिंदगी को चलाने के लिए मशक्कत कर रह हैं। उन्होंने कहा कि सरकार वसालमार्री में 76 दलित परिवारों के वास्ते इस योजना के तहत 7.06 करोड़ रूपये मंजूर कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dalits should learn the skill of earning money from Marwaris: K Chandrashekhar Rao

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे