मध्य प्रदेश में दलित युवक को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, मां को किया निर्वस्त्र; मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- "सीएम पैर धो कर अपना गुनाह छुपा रहे..."
By अंजली चौहान | Updated: August 27, 2023 17:54 IST2023-08-27T17:47:48+5:302023-08-27T17:54:54+5:30
नितिन अहिरवार नाम के एक दलित व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उसकी 49 वर्षीय मां को नौ लोगों ने निर्वस्त्र कर दिया।

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो
इंदौर: मध्य प्रदेश के सागर में एक दलित युवक को भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक को पीटने के दौरान जब उसकी मां बचाने के लिए बीच में आई तो आरोपियों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया।
इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिए ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा और कहा, "बीजेपी ने राज्य को दलितों पर उत्पीड़न के लिए प्रयोगशाला बना दिया है और राज्य से उनका जाना तय है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी और सीएम शिवराज समेत प्रधानमंत्री मोदी को भी खरी-खोटी सुनाई और राज्य में दलितों पर अत्याचार का आरोप लगाया।
क्या कहा मल्लिकार्जुन खड़गे ने?
एक्स पर ट्वीट करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री जी मध्य प्रदेश में लगातार होते दलित व आदिवासी उत्पीड़न एवं अन्याय पर चूँ तक नहीं करते। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री केवल कैमरे के सामने वंचितों के पैर धो कर अपना गुनाह छुपाने की कोशिश करते हैं।"
उन्होंने कहा, "भाजपा ने मध्य प्रदेश को दलित अत्याचार का प्रयोगशाला बना रखा है।"
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दलितों के ख़िलाफ़ अपराधों का रेट सबसे ज्यादा है राष्ट्रीय औसत से भी तीन गुना है।
मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। गुंडों ने उसकी मॉं को भी नहीं बख़्शा।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 27, 2023
सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री जी मध्य प्रदेश में लगातार होते दलित व आदिवासी उत्पीड़न एवं अन्याय पर चूँ तक नहीं करते। मध्यप्रदेश के…
खड़गे ने बीजेपी की हार का दावा करते हुए कहा कि इस बार मध्य प्रदेश की जनता भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली है। समाज के वंचित व शोषित वर्ग को तड़पाने-तरसाने का जवाब आपको कुछ महीने बाद मिल जाएगा। भाजपा की विदाई निश्चित है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुरुवार शाम नितिन अहिरवार नाम के एक दलित व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उसकी 49 वर्षीय मां को नौ लोगों ने निर्वस्त्र कर दिया, क्योंकि उन्होंने पीड़िता की बहन द्वारा दर्ज कराई गई यौन उत्पीड़न की शिकायत वापस लेने से इनकार कर दिया था।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी विक्रम सिंह (28) और उसके परिवार के आठ सदस्य पीड़ित और उसके परिवार पर 2019 में सिंह के खिलाफ उसकी बहन द्वारा दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के मामले को वापस लेने के लिए दबाव डाल रहे थे। सभी आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।